

दिल्ली के कैलाश इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कॉलेज प्रशासन के लगातार उत्पीड़न और सहपाठियों के हरासमेंट से तंग आकर सुसाइड की कोशिश की। छात्रा सुसाइड करने के लिए इंस्टीट्यूट की छत पर चढ़ गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
कॉलेज की छत पर चढ़ी छात्रा
Greater Noida: शिक्षा का मंदिर बनने वाले कॉलेज कैंपस में एक बार फिर डरावनी सच्चाई सामने आई है। कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की की छात्रा ने कॉलेज के अमानवीय व्यवहार से हताश होकर सुसाइड का कदम उठाने की कोशिश की। दोपहर करीब 2 बजे, नेगी अचानक इंस्टीट्यूट की इमारत की छत पर चढ़ गईं।
एक लड़की कॉलेज द्वारा किए जा रहे टॉर्चर और उत्पीड़न से परेशान होकर कैलाश इंस्टीट्यूट की छत पर आत्महत्या की कोशिश के इरादे से चढ़ गई। #GreaterNoida #viralvideo #LatestUpdates #KailashInstitute #VideoViral pic.twitter.com/Ba3OpfnJY9
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 11, 2025
अपडेट जारी है...