The MTA Speaks: ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप से 16 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन, किसने घोला जहर?
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में पता चला है कि सिरप में जहरीले रसायन थे, जिससे बच्चों की किडनी और लिवर पर गंभीर असर पड़ा। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आए हैं, लेकिन सवाल अब भी यही है कि इस घातक दवा को बाजार में आने से पहले क्यों नहीं रोका गया?