भारतीय दानवीर: जानिए कौन है देश के सबसे बड़े दानदाता शिव नाडर?
एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2025 के अनुसार, ,नाडर और उनके परिवार ने पिछले वर्ष कुल 2,708 करोड़ रुपये दान किए और इस प्रकार वे भारत के सबसे बड़े दानवीर बन गए। इसका मतलब है कि नादर ने पिछले वर्ष औसतन 7.4 करोड़ रुपये प्रतिदिन दान किए। यह चौथी बार है जब नादर और उनका परिवार पिछले पाँच वर्षों में इस सूची में शीर्ष पर रहा है।