सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री, जानिए उनकी पढ़ाई और राजनीतिक सफर के बारे में

अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी ने बड़ा कदम उठाया है। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच चुकी हैं। आज विधायक दल की बैठक के बाद शाम 5 बजे उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 January 2026, 11:55 AM IST
google-preferred

Mumbai: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद अब पार्टी नेतृत्व में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच चुकी हैं और उन्हें महाराष्ट्र का अगला उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

मुंबई पहुंचीं सुनेत्रा पवार, साथ आए बेटे जय पवार

अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी नेतृत्व तेजी से सक्रिय हो गया है। सुनेत्रा पवार अपने बेटे जय पवार के साथ बारामती से मुंबई पहुंच चुकी हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आज शनिवार (31 जनवरी) को उनका दिन राजनीतिक रूप से बेहद अहम रहने वाला है।

दोपहर 2 बजे विधायक दल की अहम बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों की बैठक आज दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र विधानसभा में बुलाई गई है। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। पार्टी के विधानसभा और विधान परिषद दोनों के विधायक इस बैठक में शामिल होंगे। नेतृत्व चयन के बाद औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

शाम 5 बजे शपथ ग्रहण की संभावना

एनसीपी सूत्रों के अनुसार, विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुनेत्रा पवार आज शाम करीब 5 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह एनसीपी के लिए भावनात्मक और राजनीतिक दोनों ही लिहाज से बड़ा फैसला माना जाएगा।

Ajit Pawar Plane Crash: कब होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार? हादसे पर एविएशन मिनिस्टर का बड़ा खुलासा

एनसीपी नेताओं की मुख्यमंत्री से मुलाकात

विधायक दल की बैठक से पहले एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, सांसद प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान मौजूदा राजनीतिक हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

सुनेत्रा पवार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

अजित पवार के निधन के बाद सत्ता के शीर्ष स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पार्टी और गठबंधन सूत्रों के अनुसार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में जनता के बीच यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि सुनेत्रा पवार की शैक्षणिक योग्यता क्या है और प्रशासनिक स्तर पर उनकी तैयारी कितनी मजबूत है।

सुनेत्रा पवार की शिक्षा

शिक्षा के लिहाज से सुनेत्रा पवार को एक पढ़ी-लिखी और समझदार नेता माना जाता है। उन्होंने अप्रैल 1983 में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से बी.कॉम (B.Com) की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एस.बी. आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, औरंगाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएशन भी किया। कॉमर्स की पढ़ाई ने उन्हें अर्थव्यवस्था, प्रबंधन और प्रशासनिक मामलों की गहरी समझ दी, जो राजनीतिक जिम्मेदारियों के लिहाज से अहम मानी जाती है।

पर्यावरण और सामाजिक कार्यों से जुड़ाव

राजनीति के साथ-साथ सुनेत्रा पवार सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने एनवायरनमेंट से जुड़े कई कोर्स किए हैं और वह Environmental Forum of India की संस्थापक भी हैं। यह संगठन सस्टेनेबिलिटी, जल संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसे विषयों पर काम करता है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उनका फोकस लंबे समय से चर्चा में रहा है।

DN Exclusive: अजित पवार के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में अगला चेहरा कौन? इस नाम को लेकर चर्चा तेज

पारिवारिक पृष्ठभूमि और राजनीतिक संस्कार

सुनेत्रा पवार का जन्म 18 अक्टूबर 1963 को महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में हुआ था। वह एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं। सुनेत्रा पवार कई बार कह चुकी हैं कि उनके पिता न सिर्फ राजनेता थे, बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भी रहे, जिनसे उन्हें सार्वजनिक सेवा के संस्कार मिले।

राजनीति में एंट्री और मौजूदा भूमिका

सुनेत्रा पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एनसीपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा। वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद हैं और संसद में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 31 January 2026, 11:55 AM IST

Advertisement
Advertisement