Ajit Pawar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ हुआ उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार, इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ आज बारामती में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। विमान हादसे में उनके निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 January 2026, 12:13 PM IST
google-preferred

Baramati: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। 28 जनवरी की सुबह हुए दुखद विमान हादसे के बाद आज 29 जनवरी को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ।

बता दें कि सुबह से ही बारामती की सड़कें जनसैलाब से उमड़ी हुई है। अपने नेता की एक अंतिम झलक पाने के लिए महाराष्ट्र के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे।

अंतिम यात्रा में उमड़ा भावनाओं का ज्वार

अजित पवार की अंतिम यात्रा सुबह विद्या प्रतिष्ठान परिसर से शुरू हुई। फूलों से सजे वाहन में रखे पार्थिव शरीर के साथ हजारों समर्थक 'अजित दादा अमर रहें' के नारे लगा रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते समय व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

शोक में डूबा महाराष्ट्र: अजित पवार को आज राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, बारामती पहुंचेंगे ये नेता

यही नहीं समर्थकों और कार्यकर्ताओं की आंखों में भी आंसू साफ देखे जा सकते थे। सुबह करीब 11 बजे पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार स्थल पर लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके थोड़ी देर बाद ही उनके पर्थिव शरीर को अग्नि दी।

नम आंखों से 'अजित दादा' को दी गई विदाई (Img- Internet)

दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार के दौरान देश और प्रदेश के बड़े राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बारामती पहुंचकर पवार परिवार को सहारा दिया। इससे पूर्व, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने भी परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं।

इनके अलावा अंतिम संस्कार में राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, नितिन गडकरी और कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं। नेताओं ने अजित पवार को एक कुशल प्रशासक और जमीन से जुड़ा नेता बताया, जिसकी कमी महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा खलेगी।

अजित पवार प्लेन हादसे की 25 दिन पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी?, Viral Video में सुनिए ज्योतिष की जुबानी

शोक में डूबा पूरा प्रदेश

28 जनवरी को मुंबई से बारामती आते समय हुए इस हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया था। अहिल्याबाई होलकर सरकारी मेडिकल कॉलेज से पार्थिव शरीर निकलने के बाद से ही पूरे राज्य में शोक का माहौल है। बारामती, जो अजित पवार का गढ़ माना जाता था, आज अपने सबसे प्रिय बेटे के जाने से शांत और गमगीन है। उनके परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

Location : 
  • Baramati

Published : 
  • 29 January 2026, 12:13 PM IST

Advertisement
Advertisement