Stock Market: नया साल, नया निवेश ट्रेंड? 2026 में ये सेक्टर बदल सकते हैं कमाई की तस्वीर, जानें पूरी डिटेल
2026 को लेकर निवेशकों की रणनीति बननी शुरू हो गई है। मजबूत जीडीपी ग्रोथ, नियंत्रित महंगाई और ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद के बीच फाइनेंशियल्स, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंजम्प्शन जैसे सेक्टरों में टिकाऊ ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं।