नैनीताल आएं तो नीरूज की बन टिक्की जरूर खाएं, 35 रुपये में छुपा 35 सालों के स्वाद का रहस्य
नैनीताल के तल्लीताल बाजार में 35 साल पुरानी नीरूज बन टिक्की का स्वाद हर उम्र के लोगों को दीवाना बना देता है। 35 रुपये में छुपा है स्वाद का असली रहस्य। इसमें काजू, बादाम और किशमिश का मिश्रण होता है, जो टिक्की के स्वाद को हटकर और यादगार बना देता है।