CBI का रिश्वत लेने वालों पर एक्शन: सब-रजिस्ट्रार और रीडर समेत चार गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल
CBI ने दिल्ली के कश्मीरी गेट सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया। 10,000 की रिश्वत डील में सब-रजिस्ट्रार, रीडर और दो प्राइवेट लोग गिरफ्तार। सीबीआई इस बात की पड़ताल कर रही है कि इस सिस्टम में और कौन-कौन शामिल है, कितने समय से यह रैकेट चल रहा था।