सोना-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड: ऑल टाइम हाई पर गोल्ड, यूपी के सर्राफा बाजार में चांदी 4 हजार तक महंगी
उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है, जबकि चांदी की कीमतों में 4 हजार रुपये तक की तेजी दर्ज की गई है। 3 जनवरी को 24 कैरेट सोना 1,32,140 रुपये और 22 कैरेट 1,25,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा। निवेशकों के लिए यह समय बेहद अहम माना जा रहा है।