Video: सालों से मदद की राह देख रहा विकलांग, सिस्टम के आगे हुआ बेबस
महराजगंज के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के 18 वर्षीय नेयामत जन्म से विकलांग होने के बावजूद पढ़ाई में अव्वल हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल के अभाव में उनकी राह मुश्किल बनी हुई है। चार वर्षों से ब्लॉक और जिला कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।