हिंदी
तीन दिन की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेज़ी लौटी। सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत बढ़त के साथ खुले। बेहतर ग्लोबल संकेतों, चुनिंदा शेयरों में खरीदारी और सकारात्मक निवेशक सेंटिमेंट ने बाजार को सहारा दिया।
शेयर मार्केट में आई तेजी
New Delhi: तीन कारोबारी दिनों की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार में तेजी की दमदार वापसी देखने को मिली। मजबूत ग्लोबल संकेतों और चुनिंदा बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते घरेलू बाजार हरे निशान में खुले। निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव दिखा, जिसका असर शुरुआती कारोबार में ही प्रमुख सूचकांकों पर साफ नजर आया।
NSE निफ्टी 50 ने 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,344.15 के स्तर पर दिन की शुरुआत की। वहीं, BSE सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत चढ़कर 82,459.66 पर खुला। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर दोनों सूचकांक मजबूती के साथ ट्रेड करते नजर आए।
सुबह करीब 9:15 बजे तक सेंसेक्स 507 अंकों से ज़्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी करीब 0.60 प्रतिशत ऊपर बना हुआ था। बैंकिंग, आईटी और एनर्जी सेक्टर के कुछ बड़े शेयरों में खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया। विश्लेषकों का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद वैल्यू बाइंग ने भी तेजी को समर्थन दिया है।
आज के कारोबार में कई स्टॉक्स निवेशकों के फोकस में रहे। प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान Eternal में जबरदस्त हलचल देखी गई, जहां 3.34 मिलियन से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ। इसके अलावा IndiGo, Waaree Energies और Coforge के शेयरों में भी अच्छी गतिविधि दर्ज की गई।
इन कंपनियों से जुड़ी हालिया खबरों, ऑर्डर बुक अपडेट्स और सेक्टोरल ट्रेंड्स ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया। खासकर मिडकैप और चुनिंदा लार्जकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान देखा गया।
बाजार में आई इस तेजी के पीछे कई अहम कारण माने जा रहे हैं। बेहतर ग्लोबल संकेत, एशियाई बाज़ारों से मिला सकारात्मक रुख और अमेरिकी बाजारों में स्थिरता ने घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। इसके साथ ही, विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की संभावित खरीदारी की उम्मीद ने भी सेंटिमेंट को मज़बूती दी।
अब निवेशकों की नज़र पूरे दिन संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों, वैश्विक बाजारों के रुख और आने वाले आर्थिक संकेतों पर रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सकारात्मक संकेत बने रहते हैं, तो बाजार में यह तेजा कुछ और समय तक जारी रह सकती है, हालांकि उतार-चढ़ाव से इनकार नहीं किया जा सकता।