Share Price Today: MCX इंडिया के शेयर में तेजी, जानिए क्यों फोकस में है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज

MCX इंडिया के शेयर में आज 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी बाजार में बढ़ती गतिविधि और मजबूत वॉल्यूम से शेयर फोकस में है। जानिए MCX शेयर की तेजी की वजह, निवेशकों के लिए संकेत और आगे की रणनीति।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 January 2026, 9:40 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा। कारोबार के दौरान MCX के शेयर में करीब 2 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई। शेयर का भाव बढ़कर लगभग 2,420 से 2,423 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। कीमत के साथ-साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी हलचल देखने को मिली, जिससे बाजार में सकारात्मक संकेत मिले हैं।

MCX देश का प्रमुख कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है, जहां सोना, चांदी, कच्चा तेल और अन्य कमोडिटीज में बड़े पैमाने पर ट्रेडिंग होती है। हाल के दिनों में कमोडिटी बाजार में बढ़ती गतिविधियों और निवेशकों की दिलचस्पी ने MCX के शेयर को सपोर्ट दिया है। यही वजह है कि आज के सत्र में इस शेयर में खरीदारी का रुझान देखने को मिला।

शेयर में तेजी की क्या रही वजह?

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक MCX के शेयर में आई तेजी के पीछे कई कारण हो सकते हैं। सबसे अहम वजह कमोडिटी मार्केट में वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर सोना, कच्चा तेल और अन्य कमोडिटीज की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे ट्रेडिंग एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है। इसका सीधा फायदा एक्सचेंज को होता है।

इसके अलावा, डेरिवेटिव और कमोडिटी सेगमेंट में निवेशकों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और आसान एक्सेस की वजह से रिटेल निवेशक भी कमोडिटी मार्केट की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यह ट्रेंड MCX के बिजनेस मॉडल के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है।

वॉल्यूम ने दिया मजबूती का संकेत

आज MCX के शेयर में अलग-अलग समय पर ट्रेडिंग वॉल्यूम में बदलाव देखने को मिला। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एक सत्र में जहां वॉल्यूम करीब 3.14 लाख शेयर रहा, वहीं बाद के अपडेट में यह 35 हजार से ज्यादा शेयर दर्ज किया गया। आमतौर पर कीमत में तेजी के साथ वॉल्यूम का आना इस बात का संकेत माना जाता है कि शेयर में खरीदारी मजबूत हो रही है।

Share Market: मार्केट का मूड बिगड़ा, सेंसेक्स 200 अंक टूटा; निफ्टी 26,117 के नीचे फिसला

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए MCX का शेयर फिलहाल मजबूत मोमेंटम में नजर आ रहा है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना चाहिए और टेक्निकल लेवल्स पर नजर रखनी चाहिए।

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए कमोडिटी मार्केट का ग्रोथ आउटलुक और MCX की मजबूत बाजार हिस्सेदारी इसे एक दिलचस्प स्टॉक बनाती है। फिर भी, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय लेना जरूरी है।

Share Market Weekly Report: सुस्त बाजार में भी SBI और Infosys चमके, टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ा उलटफेर

आगे की रणनीति

आने वाले दिनों में अगर कमोडिटी बाजार में वॉल्यूम और अस्थिरता बनी रहती है, तो MCX के शेयर में और हलचल देखने को मिल सकती है। निवेशकों की नजर अब ग्लोबल संकेतों, कमोडिटी कीमतों और बाजार के ओवरऑल ट्रेंड पर रहेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 January 2026, 9:40 AM IST

Advertisement
Advertisement