हिंदी
शेयर बाजार आज 7 जनवरी को गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर रहे। बैंकिंग शेयरों में दबाव दिखा, जबकि कुछ आईटी और चुनिंदा शेयरों में मजबूती रही। जानें टॉप गेनर, लूजर और बाजार का पूरा हाल।
शेयर बाजार में गिरावट (Img Source: Google)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 7 जनवरी को निवेशकों की शुरुआत निराशाजनक रही। घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 दोनों ही गिरावट के साथ खुले। ग्लोबल संकेतों में कमजोरी, बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में बिकवाली तथा निवेशकों की सतर्कता ने बाजार पर दबाव बनाए रखा।
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स सुबह कारोबार शुरू होते ही 442.94 अंक यानी 0.52% टूटकर 84,620.40 के स्तर पर खुला। वहीं NSE निफ्टी 50 35.60 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 26,143.10 पर ओपन हुआ। सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स में कुछ रिकवरी जरूर दिखी, लेकिन यह अब भी 142 अंक फिसलकर 84,921 के आसपास कारोबार करता दिखा। निफ्टी 50 भी 43 अंक की कमजोरी के साथ 26,135 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।
शुरुआती कारोबार में BSE के कुछ शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। टाइटन, HCL टेक, इटरनल और रिलायंस टॉप गेनर की सूची में रहे। दूसरी ओर HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और NTPC जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली के चलते ये टॉप लूजर बने।
Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?
बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों पर दबाव बना रहा, जिसका असर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर दिखा। IT और चुनिंदा मेटल शेयरों में हल्की मजबूती जरूर दिखी, लेकिन यह गिरावट को संतुलित करने के लिए काफी नहीं रही। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है।
इससे पहले मंगलवार, 6 जनवरी को भी बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44% गिरकर 85,063.34 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 71.60 अंक या 0.27% टूटकर 26,178.70 के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन BSE बास्केट से ICICI बैंक, सन फार्मा, TCS और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे थे, जबकि ट्रेंट, रिलायंस, ITC, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई थी।
Share Market: लगातार दूसरे दिन दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले, निवेशकों में सतर्कता
लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में फिलहाल अनिश्चितता का माहौल है। विशेषज्ञों के मुताबिक, निवेशक फिलहाल ग्लोबल संकेतों, ब्याज दरों से जुड़ी खबरों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, जबकि लॉन्ग टर्म निवेशकों को क्वालिटी शेयरों में धीरे-धीरे निवेश की रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है।