हिंदी
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले। बैंकिंग और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में बिकवाली से निवेशकों में सतर्कता बढ़ी है।
शेयर बाजार (Img Source: Google)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 6 जनवरी को भी कमजोरी देखने को मिली। लगातार दूसरे सत्र में बाजार की शुरुआत नकारात्मक रही और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 लाल निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 108.48 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 85,331.14 अंक पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 60.60 अंक या 0.23 फीसदी फिसलकर 26,189.70 के स्तर पर ओपन हुआ।
सुबह करीब 9:25 बजे तक गिरावट और गहराती दिखी। इस दौरान सेंसेक्स करीब 311 अंक टूटकर 85,128 के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 करीब 59 अंक की कमजोरी के साथ 26,190 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।
कमजोर बाजार के बावजूद कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई के टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा शामिल रहे। इन शेयरों में सीमित लेकिन स्थिर बढ़त दर्ज की गई, जिससे बाजार को थोड़ी राहत मिली।
वहीं दूसरी ओर, कुछ बड़े शेयरों में दबाव साफ नजर आया। बीएसई के टॉप लूजर्स में ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटरनल और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। खासतौर पर बैंकिंग और कंज्यूमर सेक्टर के कुछ शेयरों में मुनाफावसूली का असर दिखा।
साल के आखिरी हफ्ते में Share Market में क्यों बढ़ने वाली है हलचल? निवेशकों की नजर इस बड़े इवेंट पर
इससे पहले सोमवार, 5 जनवरी को भी भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी। उस दिन सेंसेक्स 322.39 अंक यानी 0.38 फीसदी गिरकर 85,439.62 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 भी 78.25 अंक या 0.30 फीसदी फिसलकर 26,250.30 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
सोमवार के कारोबार में बीएसई बास्केट से टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे थे। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और टीसीएस जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी।
सोमवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक इंडेक्स दबाव में रहे थे। इसके उलट निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली थी। बीएसई में कुल 30 शेयरों में से 15 हरे और 15 लाल निशान पर बंद हुए थे, जो बाजार में अनिश्चितता का संकेत देता है।
Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक संकेतों, ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है। आने वाले दिनों में महंगाई के आंकड़े, वैश्विक बाजारों का रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर चुनिंदा शेयरों में ही रणनीतिक निवेश की सलाह दी जा रही है।