Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, मकर संक्रांति पर कारोबार में इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। 14 जनवरी के कारोबार में ICICI Lombard, Thomas Cook और Tata Elxsi जैसे शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे। तिमाही नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट्स से बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 January 2026, 8:48 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे सत्र भी कमजोरी देखने को मिली। मंगलवार 13 जनवरी को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की धारणा थोड़ी सतर्क नजर आई। कमजोर वैश्विक संकेतों और तिमाही नतीजों के असर से बाजार में दबाव बना रहा।

मंगलवार के कारोबार के दौरान कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे और अहम कॉरपोरेट अपडेट्स जारी किए हैं। इन्हीं अपडेट्स के चलते बुधवार 14 जनवरी को कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं वे स्टॉक्स जिन पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है।

ICICI Lombard के शेयर

बुधवार के कारोबार में ICICI Lombard General Insurance के शेयर चर्चा में रह सकते हैं। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़कर 6,610 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5,882 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी को झटका लगा है। इस तिमाही में ICICI Lombard का शुद्ध मुनाफा 9 प्रतिशत घटकर 659 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 724 करोड़ रुपये था। आय में बढ़ोतरी के बावजूद मुनाफे में गिरावट शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह बन सकती है।

Thomas Cook (India) के शेयर

ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर की प्रमुख कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड ने गुजरात सरकार के साथ एक अहम समझौता किया है। इस करार के तहत कंपनी गुजरात को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में प्रमोट करेगी।

Share Market Today: 13 जनवरी को इन शेयरों पर रहेगी नजर, TCS और HCL Tech के नतीजों से बाजार में हलचल

कंपनी विशेष प्रचार अभियानों के जरिए राज्य के पर्यटन स्थलों को देशभर में प्रचारित करेगी, जिससे घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस रणनीतिक कदम के बाद थॉमस कुक के शेयरों में बुधवार को हलचल देखने को मिल सकती है।

Tata Elxsi के शेयर

टाटा समूह की कंपनी टाटा एलेक्सी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही के मुकाबले 3.8 प्रतिशत बढ़कर 953.5 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पहले 918.1 करोड़ रुपये था। इससे कंपनी के कारोबार में स्थिर ग्रोथ देखने को मिली।

हालांकि, बढ़ते खर्चों का असर मुनाफे पर पड़ा। टाटा एलेक्सी का नेट प्रॉफिट 29.6 प्रतिशत गिरकर 154.8 करोड़ रुपये से घटकर 109 करोड़ रुपये रह गया। मुनाफे में आई इस गिरावट के चलते शेयरों में दबाव देखने को मिल सकता है।

Share Market Today: 13 जनवरी को इन शेयरों पर रहेगी नजर, TCS और HCL Tech के नतीजों से बाजार में हलचल

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच तिमाही नतीजे और कॉरपोरेट अपडेट्स ही शेयरों की दिशा तय करेंगे। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहकर बाजार पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 January 2026, 8:48 AM IST

Advertisement
Advertisement