हिंदी
13 जनवरी के ट्रेडिंग डे में TCS, HCL Tech और Crystal Integrated Services के शेयर फोकस में रहेंगे। आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों और बड़े कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (img source: Google)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन दिन के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए। अब निवेशकों की नजर मंगलवार, 13 जनवरी के ट्रेडिंग डे पर टिकी हुई है। आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते उनके शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। खासतौर पर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के नतीजों पर बाजार की पैनी नजर बनी हुई है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर आज निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में TCS का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी घटकर 10,657 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,380 करोड़ रुपये था।
हालांकि, मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी की आय में मजबूती देखने को मिली है। दिसंबर तिमाही में TCS का रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए 11 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये प्रति शेयर का विशेष डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड ऐलान के चलते आज TCS के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
आईटी सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी HCL Technologies के शेयर भी मंगलवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक, HCL Tech का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 4,076 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,591 करोड़ रुपये था।
हालांकि, रेवेन्यू के मोर्चे पर HCL Tech का प्रदर्शन बेहतर रहा है। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 13 फीसदी बढ़कर 33,872 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी इस स्टॉक में बनी रह सकती है।
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में भी आज हलचल देखने को मिल सकती है। कंपनी को वसई-विरार नगर निगम से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े तीन बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स की कुल वैल्यू करीब 275 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कंपनी को इन ऑर्डर्स को अगले पांच सालों में पूरा करना है। इसके तहत सफाई व्यवस्था, कचरा संग्रहण और उसके वैज्ञानिक निपटान से जुड़ी सेवाएं दी जाएंगी। इतने बड़े ऑर्डर मिलने से कंपनी की भविष्य की आय और ग्रोथ को लेकर निवेशकों में सकारात्मक माहौल बन सकता है।
Share Market Today: शेयर बाजार लाल, जानें क्या है सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के कारण
आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हलचल रह सकती है। तिमाही नतीजों के इस सीजन में निवेशकों को स्टॉक्स का चयन सोच-समझकर करने और शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।