Share Market Today: ग्लोबल तनाव के बीच बाजार में गिरावट, आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

ग्लोबल तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 25600 के सपोर्ट जोन के करीब पहुंच गया है। आज TCS, HCL Tech, RIL, D-Mart, ICICI Lombard और Adani से जुड़े शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 January 2026, 8:08 AM IST
google-preferred

New Delhi: साल 2026 के पहले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका से जुड़ी नीतिगत चिंताओं के बीच निवेशकों का सेंटीमेंट दबाव में रहा। अमेरिका-वेनुजुएला तनाव, भारत पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी और रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिशों जैसे ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू बाजार पर साफ नजर आया। नतीजतन, प्रमुख इंडेक्स 0.50 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए।

एनालिस्ट्स के मुताबिक, इस गिरावट ने निफ्टी में शॉर्ट टर्म तेजी की रफ्तार को रोक दिया है। फिलहाल निफ्टी 25,600 के स्तर के आसपास 100-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (100 DEMA) के पास अपने मीडियम टर्म सपोर्ट जोन को दोबारा टेस्ट कर रहा है। बाजार की दिशा अब काफी हद तक ग्लोबल घटनाक्रम और बड़े शेयरों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी।

आज किन शेयरों पर रहेगी खास नजर?

ICICI Lombard: ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के शेयर आज चर्चा में रह सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया था कि दिसंबर तिमाही की बिना ऑडिट वाली फाइनेंशियल रिपोर्ट गलती से एक सीनियर कर्मचारी के पर्सनल व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर हो गई थी। एहतियात के तौर पर कंपनी ने इस मामले की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी है।

Adani Enterprises / Adani Ports: अडानी ग्रुप से जुड़े शेयर भी फोकस में रहेंगे। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के एमडी करण अडानी ने घोषणा की है कि ग्रुप अगले पांच सालों में कच्छ में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह निवेश भारत को मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Reliance Industries (RIL): रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने RIL के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,835 रुपये कर दिया है और ‘बॉय’ रेटिंग बरकरार रखी है। इसके अलावा वेनेजुएला से तेल खरीद को लेकर अमेरिका से परमिट की खबरें और गुजरात में अगले पांच साल में 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भी शेयर को सपोर्ट दे सकती है।

Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?

Lemon Tree Hotels: लेमन ट्री होटल्स ने अपनी सब्सिडियरी Fleur Hotels में करीब 960 करोड़ रुपये के निवेश की योजना का ऐलान किया है। वॉरबर्ग पिंकस इस डील के तहत APG की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी, जिससे कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

D-Mart (Avenue Supermarts): डीमार्ट ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.3 प्रतिशत बढ़कर 855.92 करोड़ रुपये पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 13 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

IREDA और NTPC: IREDA ने दिसंबर तिमाही में 37 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफे की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं NTPC छत्तीसगढ़ में करीब 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से सिंथेटिक नेचुरल गैस प्लांट लगाने की योजना पर काम कर रही है।

Share Market Today: शेयर बाजार लाल, जानें क्या है सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के कारण

इसके अलावा आज TCS, HCL Tech और आनंद राठी वेल्थ के तिमाही नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी, जो शेयर बाजार की आगे की चाल तय कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। यह सामग्री निवेश की सलाह नहीं है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 January 2026, 8:08 AM IST

Advertisement
Advertisement