Bihar Assembly Poll: राघोपुर से तेजस्वी यादव, मौकामा से लड़ेंगी वीणा, देखिये RJD के 143 उम्मीदवार कहां-कहां से लड़ेंगे चुनाव
RJD ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 143 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें तेजस्वी यादव और खेसारी लाल यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि, कुटुंबा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं होने से कांग्रेस को राहत मिली। सीट बंटवारे पर अनिश्चितता बनी हुई है।