हिंदी
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 8वें वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अब यह सुपरहिट स्पाई-थ्रिलर 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जानें OTT डील और अब तक का कुल कलेक्शन।
धुरंधर (img source: google)
Mumbai: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही इतिहास रच दिया है। 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब अपने दो महीने पूरे करने के करीब है, लेकिन नई फिल्मों की भीड़ के बावजूद इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। हैरानी की बात यह है कि फिल्म ने 8वें वीकेंड पर भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौंका दिया है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की लगातार शानदार परफॉर्मेंस का बड़ा कारण इसकी दमदार कहानी और पावरफुल स्टार कास्ट है। रणवीर सिंह के साथ इसमें संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। यही वजह है कि दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है और फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित हुई है।
जो दर्शक थिएटर में फिल्म मिस कर चुके हैं या दोबारा देखना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ 30 जनवरी से Netflix पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है। मेकर्स ने जानबूझकर OTT रिलीज में देरी की ताकि थिएटर रन से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सके।
धुरंधर मूवी का Shararat गाना पाकिस्तान की शादी में बना धमाका, वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर तहलका!
‘धुरंधर’ की डिजिटल डील भी चर्चा में है। ट्रेड वेबसाइट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने ‘धुरंधर’ और इसके अपकमिंग सीक्वल ‘धुरंधर 2’ (2026) के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए करीब 130 करोड़ रुपये की कंबाइंड डील साइन की है। इसे हाल के सालों की सबसे महंगी हिंदी फिल्म OTT डील्स में से एक माना जा रहा है। यह डील रणवीर सिंह के करियर के लिए भी एक बड़ा माइलस्टोन है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार अब भी कायम है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 52वें दिन (8वें संडे) करीब 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में इसका कुल कलेक्शन 833.4 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।