हिंदी
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोर खुला। वैश्विक अनिश्चितता और सोना-चांदी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव से सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक टूटा, जबकि निफ्टी करीब 0.6% फिसल गया। निवेशक फिलहाल सतर्क नजर आ रहे हैं।
भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत (Img source: google)
New Delhi: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की। वैश्विक बाजारों में बढ़ी अस्थिरता और सोने-चांदी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ खुला, जबकि Nifty 50 करीब 0.6 प्रतिशत फिसल गया।
शुक्रवार सुबह Bombay Stock Exchange का सेंसेक्स 81,950.05 पर खुला, जो 616.32 अंक या 0.75% नीचे था। वहीं National Stock Exchange of India का निफ्टी 50 इंडेक्स 171.35 अंक टूटकर 25,247.55 पर आ गया, यानी 0.67% की गिरावट। बाजार की इस कमजोरी के पीछे ग्लोबल संकेत और कमोडिटी मार्केट में तेज हलचल को प्रमुख कारण माना जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी 9 से 12 प्रतिशत तक टूटे, जिसके बाद इनमें तेज रिकवरी देखने को मिली। COMEX गोल्ड $5,625 से गिरकर करीब $5,100 तक आ गया था, जबकि चांदी $121 से फिसलकर $106.60 तक पहुंची। इस V-शेप रिकवरी ने वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ा दी, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा।
गुरुवार का दिन कई निवेशकों के लिए “रोलरकोस्टर” जैसा रहा। सोना-चांदी के अलावा बिटकॉइन, वैश्विक शेयर बाजार और बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों में भी दबाव देखा गया। ऐसे में भारतीय बाजार इस समय ग्लोबल अनिश्चितता और घरेलू स्तर पर अहम आर्थिक सप्ताह के बीच फंसा नजर आ रहा है।
ब्रॉडर मार्केट भी लाल निशान में रहा। निफ्टी 100 में 0.3%, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.67% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.51% की गिरावट दर्ज की गई। सेक्टरल फ्रंट पर ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटा, जबकि मेटल, FMCG, PSU बैंक, मीडिया और रियल्टी सेक्टर में भी कमजोरी दिखी।
स्टॉक-स्पेसिफिक हलचल में वेदांता के शेयर करीब 5% टूटे। वहीं हिंदुस्तान जिंक में भी लगभग 5% की गिरावट आई, जिसे वैश्विक कमोडिटी बाजार की अस्थिरता से जोड़ा जा रहा है।
संस्थागत निवेशकों की बात करें तो गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने ₹393 करोड़ के शेयर बेचे। इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹2,638 करोड़ की खरीदारी की, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला।
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी। जापान का निक्केई 0.3%, हांगकांग का हैंग सेंग 1.73%, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.16% और ताइवान का इंडेक्स 1.15% नीचे कारोबार करता नजर आया।