‘धुरंधर’ बनी बॉक्स ऑफिस की नई बादशाह, जानें दो दिनों में कितनी किया कलेक्शन

रणवीर सिंह और संजय दत्त की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 2 दिनों में 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। पहले दिन 27 करोड़ और दूसरे दिन 31 करोड़ की कमाई का अनुमान। जानिए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 December 2025, 9:13 AM IST
google-preferred

Mumbai: आदित्य धर के निर्देशन में बनी बिग बजट फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है। फिल्म को शुरुआत से ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसका असर सीधे इसकी कमाई पर साफ दिख रहा है। महज दो दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो ‘धुरंधर’ जल्द ही 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों की अच्छी भीड़ मिल रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी 'धुरंधर' को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है। एक्शन, देशभक्ति और इंटेंस कहानी के कॉम्बिनेशन ने दर्शकों को थिएटर तक खींचने का काम किया है।

धुरंधर का ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने पहले दिन करीब 27 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 31 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि दूसरे दिन के आंकड़े अभी आधिकारिक नहीं हैं, लेकिन अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं, तो फिल्म का कुल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) 

वीकेंड का फायदा फिल्म को और ज्यादा मिलने की उम्मीद है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रविवार तक ‘धुरंधर’ 80 से 90 करोड़ के बीच का आंकड़ा छू सकती है।

संजय दत्त के करियर की छठी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘धुरंधर’

पहले दिन की कमाई के साथ ही ‘धुरंधर’ संजय दत्त के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने उनके करियर की कई चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें-

  • ‘बागी 4’ – ₹53.38 करोड़
  • ‘डबल धमाल’ – ₹44.10 करोड़
  • ‘ऑल द बेस्ट’ – ₹41.41 करोड़
  • ‘शमशेरा’ – ₹39.94 करोड़

इसके साथ ही ‘धुरंधर’ ने रणवीर सिंह की 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘सर्कस’ का लाइफटाइम कलेक्शन भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने कुल ₹35.80 करोड़ की कमाई की थी।

Bollywood News: ‘धुरंधर’ का ट्रेलर कब होगा रिलीज? जानें रणवीर सिंह की फिल्म का प्लॉट और स्टार कास्ट की डिटेल्स

धुरंधर की कहानी और स्टारकास्ट

फिल्म पाकिस्तान के बैकड्रॉप पर आधारित एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और इसमें जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस देखने को मिल रहा है।

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा ने फिल्म में आइटम सॉन्ग से खास रंग जमाया है।

रणवीर सिंह की धमाकेदार एक्टिंग ने जीता दिल, दीपिका पादुकोण बोलीं- ‘धुरंधर’ के हर मिनट लाजवाब

आदित्य धर का दमदार निर्देशन फिर छाया

आदित्य धर इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इसके साथ ही उन्होंने ‘आर्टिकल 370’ को भी प्रोड्यूस किया था, जिसमें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आई थीं। अब ‘धुरंधर’ के जरिए आदित्य धर एक बार फिर दर्शकों का भरोसा जीतते नजर आ रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 7 December 2025, 9:13 AM IST