हिंदी
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अब बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म पर काम कर सकते हैं। जानिए सिंगिंग छोड़ने की वजह और उनके नए प्लान।
अरिजीत सिंह (Img Source: Google)
Mumbai: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने साफ किया कि वह फिलहाल कोई नया प्लेबैक सिंगिंग असाइनमेंट स्वीकार नहीं करेंगे। इस ऐलान के बाद इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल मच गई, वहीं अब उनके भविष्य को लेकर नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें उनके डायरेक्शन में कदम रखने की बात कही जा रही है।
अरिजीत सिंह काफी समय से फिल्म निर्देशन को लेकर गंभीर थे। सूत्रों का कहना है कि वह अपनी पहली फिल्म को डायरेक्ट करने की तैयारी में जुटे हैं और इसी वजह से उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फैसला एक साल या उससे अधिक समय के ब्रेक जैसा हो सकता है, ताकि वह पूरी तरह डायरेक्शन पर फोकस कर सकें। इंडस्ट्री से जुड़ी चर्चाओं के अनुसार, अरिजीत की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा सिद्दीकी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट स्थायी नहीं बल्कि टेंपरेरी ब्रेक है। माना जा रहा है कि वह निर्देशन के अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद फिर से सिंगिंग की दुनिया में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल अरिजीत ने इन अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अरिजीत सिंह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर रिटायरमेंट की वजहें साझा की थीं। उन्होंने लिखा था कि यह फैसला किसी एक कारण से नहीं, बल्कि कई वजहों से लिया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनका इंटरेस्ट जल्दी बदलता है, इसी वजह से वह अपने गानों के अरेंजमेंट में लगातार बदलाव करते रहते हैं और लाइव परफॉर्मेंस को ज्यादा पसंद करते हैं। सिंगर ने यह भी कहा था कि वह मानसिक रूप से थक चुके हैं और अब अलग-अलग तरह के म्यूजिक को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में नए टैलेंट के लिए जगह बनाने की इच्छा भी जताई थी।
Arijit Singh announces retirement as playback singer. End of an Era ...... Speechless #arijitsingh
😔😭😔
27/01/2026 🏴DAY@Atmojoarjalojo @arijitsingh pic.twitter.com/0ixHs3sLf0
— Arijit Singh - WhoamI 💓 (@ArijitSingh7785) January 27, 2026
आखिर.. सिंगर अरिजीत सिंह ने ऐसा क्यों कहा कि वो अपने गाने सुनकर डर जाते हैं
अरिजीत सिंह का हालिया प्लेबैक सॉन्ग ‘मातृभूमि’, फिल्म बैटल ऑफ गलवान से रिलीज हुआ है। इसके बाद उनके आने वाले सिंगिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फैंस अब यह देखने को उत्सुक हैं कि अरिजीत सिंह डायरेक्शन की दुनिया में क्या नया कमाल दिखाते हैं और क्या भविष्य में उनकी आवाज फिर से बड़े पर्दे पर गूंजेगी।
No related posts found.