Bollywood News: रिलीज के पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने मारी बाजी, बॉक्स ऑफिस पर छाया तूफान

30 साल बाद ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ की दमदार स्टार कास्ट के साथ फिल्म देशभक्ति और बलिदान की अनकही कहानियों को बड़े पर्दे पर पेश करती है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 January 2026, 11:31 AM IST
google-preferred

Mumbai: हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में शुमार ‘बॉर्डर’ के करीब तीन दशक बाद अब इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है। इस शुक्रवार रिलीज हो रही यह फिल्म दर्शकों को फिर से देशभक्ति, बलिदान और वीरता की भावना से सराबोर करने का दावा कर रही है। खास बात यह है कि फिल्म में पुराने कलाकारों में केवल सनी देओल ही नजर आएंगे, जबकि बाकी स्टार कास्ट पूरी तरह नई है।

तीनों सेनाओं की अनकही कहानियों पर आधारित फिल्म

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के अद्भुत और अनसुने शौर्य गाथाओं को एक साथ पिरोती है। फिल्म की कहानी उस दौर पर आधारित है, जब पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों (ऑपरेशन चंगेज़ खान) के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। ऐसे में तीनों सेनाओं ने मिलकर देश की रक्षा के लिए जो रणनीति और साहस दिखाया, उसी को बड़े पर्दे पर भावनात्मक और भव्य अंदाज में दिखाया गया है।

बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट और किरदार

फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे और वह लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में दिखेंगे, जिन्होंने बसंतर की लड़ाई में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद मोर्चा संभाले रखा था।

Bollywood Film: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग हुई पूरी, खिलाकर मनाया जश्न

दिलजीत दोसांझ भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें श्रीनगर एयर बेस की रक्षा करते हुए शहादत देने पर मरणोपरांत परमवीर चक्र मिला था। अहान शेट्टी फिल्म में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

रन टाइम और सर्टिफिकेशन

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ‘बॉर्डर 2’ को बिना किसी कट के अंडर-ए (13+) सर्टिफिकेट दिया है। इससे साफ है कि फिल्म को उसी विजन के साथ रिलीज किया गया है, जैसा मेकर्स ने सोचा था। फिल्म का कुल रन टाइम 3 घंटे 16 मिनट है, जो इसे एक मेगा वॉर ड्रामा बनाता है।

15 अगस्त पर सनी देओल का फैंस को तोहफा: बॉर्डर का फर्स्ट पोस्टर जारी, जानिए किस डेट को होगी रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद

‘बॉर्डर 2’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। अगर दर्शकों से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला तो यह आंकड़ा 40 करोड़ के पार भी जा सकता है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है, जिससे इसके मजबूत ओपनिंग की उम्मीद और बढ़ गई है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 24 January 2026, 11:31 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement