Anupama Update: कोठारी हाउस में मचा हंगामा, आने वाले एपिसोड में बढ़ेगा ड्रामा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में कोठारी हाउस में बड़ा हंगामा होगा। राही फिर अनुपमा को दोषी ठहराएगी, जबकि पराग रजनी के धोखे का सच सबके सामने लाएगा। जानिए आगे क्या बदलेगा इस हाई-वोल्टेज ड्रामे में।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 January 2026, 12:27 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामे की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। आने वाले एपिसोड में भावनात्मक टकराव, पारिवारिक आरोप और सच्चाई के खुलासे से कहानी और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।

चप्पल से मारने तक की नौबत, सरिता ताई ने बचाया

लेटेस्ट ट्रैक में हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि गुस्से में एक किरदार अनुपमा को चप्पल से मारने तक पहुंच जाता है। हालांकि, समय रहते सरिता ताई बीच में आकर अनुपमा को बचा लेती हैं। इस सीन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है और यह दिखाता है कि अनुपमा के खिलाफ माहौल कितना जहरीला हो चुका है।

अनुपमा पर लगाए गंभीर आरोप

दूसरी ओर, अपने घर की बिगड़ती हालत देखकर राही एक बार फिर अनुपमा को ही दोषी ठहराने लगती है। वह साफ कहती है कि उसके घर की हालत के लिए उसकी मां ही जिम्मेदार हैं। राही का कहना है कि उसने कई बार अनुपमा को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कभी नहीं मानती। हर बार अनुपमा की वजह से पूरे परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राही यह भी कहती है कि वह बार-बार मां की गलतियों को माफ करते-करते थक चुकी है।

Anupama में आने वाला है बड़ा धमाका, शाह हाउस में बढ़ेगी टेंशन; क्या बदल जाएगी अनुपमा की किस्मत?

पराग का घर बिकने की कगार पर

इसी बीच कहानी में एक और बड़ा मोड़ आता है। पराग का घर अब बिकने की कगार पर पहुंच चुका है। आर्थिक संकट और टूटते रिश्तों के बीच पराग की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस हालात में अनुपमा का कोठारी हाउस पहुंचना आग में घी डालने जैसा साबित होता है।

कोठारी हाउस में अनुपमा पर चिल्लाए सभी

जब अनुपमा कोठारी हाउस पहुंचती है, तो वहां मौजूद लोग उस पर जमकर चिल्लाते हैं। हर कोई उसे इस पूरे प्रोजेक्ट के फेल होने का जिम्मेदार मानता है। अनुपमा पर आरोपों की बौछार होने लगती है और माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो जाता है।

TV TRP में बड़ा ट्विस्ट, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने छीना ‘अनुपमा का ताज; देखें टॉप 10 का बड़ा उलटफेर

पराग ने किया बड़ा खुलासा

इसी हंगामे के बीच पराग एंट्री लेकर पूरी कहानी का रुख बदल देता है। वह साफ-साफ कहता है कि उसने इस प्रोजेक्ट से अनुपमा की वजह से नहीं, बल्कि रजनी के धोखे की वजह से खुद को अलग किया है।
पराग का यह खुलासा सभी को चौंका देता है और अनुपमा पर लगे आरोपों पर सवाल खड़े कर देता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 21 January 2026, 12:27 PM IST

Advertisement
Advertisement