TRP: ‘अनुपमा’ से पिछड़ा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, तारक मेहता और ये रिश्ता भी आगे, जानें टॉप 10 शोज के बारे में
31वें हफ्ते की टीवी रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) लिस्ट जारी हो गई है। अनुपमा ने नंबर वन की पोजिशन बनाए रखी, जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी चौथे नंबर पर आ गया। अनुपमा को इस बार 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। दर्शक अभी भी शो में अनुपमा और उसके परिवार की कहानियों से जुड़े हुए हैं। जानिए इस हफ्ते टीआरपी में कौनसा शो रहा टॉप।