मशहूर हास्य कलाकार सतीश शाह निकले अंतिम यात्रा पर, जाते-जाते रूला गया हंसाने वाला

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में किडनी फेल होने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ, जहां रूपाली गांगुली, नसीरुद्दीन शाह, डेविड धवन और कई सितारे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 October 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता सतीश शाह का निधन शनिवार, 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने की वजह से हो गया। वे 74 वर्ष के थे। सतीश शाह ने लंबे समय तक हिंदी सिनेमा और टेलीविजन जगत में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। रविवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बॉलीवुड और टीवी जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

सतीश शाह के निधन से शोक की लहर

सतीश शाह के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया। उनके पार्थिव शरीर को रविवार सुबह घर लाया गया, जहां परिवार, दोस्त और फिल्म जगत से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके परिवार का इस दौरान बुरा हाल था। सभी की आंखों में आंसू थे और माहौल बेहद गमगीन था।

बॉलीवुड सितारे पहुंचे अंतिम दर्शन को

अभिनेता के अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम मौजूद रहे। निर्देशक डेविड धवन श्मशान घाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। टीवी शो ‘खिचड़ी’ में सतीश शाह के साथ काम कर चुके अभिनेता अनंग देसाई भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

Actor Satish Shah news

अभिनेता सतीश शाह का निधन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी (जेठालाल) भी सतीश शाह के अंतिम संस्कार में पहुंचे। वहीं, ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, जो सतीश शाह के साथ कई मौकों पर काम कर चुकी हैं, अपने को-स्टार के अंतिम दर्शन के दौरान बेहद भावुक दिखीं। उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाकर आंसू छिपाने की कोशिश की।

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का पैतृक गांव में आज अंतिम संस्कार, इंडस्ट्री में छाया शोक

इसके अलावा नील नितिन मुकेश, अली असगर, और सुधीर पांडे जैसे कलाकार भी वहां नजर आए। सभी के चेहरों पर गहरी उदासी थी। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

सतीश शाह का शानदार करियर

सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी और ‘ये जो है जिंदगी’, ‘खिचड़ी’, ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘जाने भी दो यारों’ जैसी फिल्मों और शोज में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर कॉमेडी की दुनिया में एक खास पहचान बनाई थी।

अभिनेता असरानी का निधन: फैंस को शुभकामनाएं देने के बाद ली आखिरी सांस; इन दिग्गजों ने जताया शोक

अंतिम वक्त और श्रद्धांजलि

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश शाह को कुछ दिनों से किडनी से जुड़ी परेशानी थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। रविवार को उनके अंतिम संस्कार के दौरान परिवार, करीबी और प्रशंसक उन्हें विदा करते हुए नम आंखों से अलविदा कह रहे थे।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 26 October 2025, 1:15 PM IST