अभिनेता असरानी का निधन: फैंस को शुभकामनाएं देने के बाद ली आखिरी सांस; इन दिग्गजों ने जताया शोक

हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 October 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

Mumbai: हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का सोमवार शाम लगभग 3:30 बजे मुंबई के जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निजी सहायक बाबूभाई ने बताया कि असरानी के फेफड़ों में पानी जमा हो गया था, जिसके चलते उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद 84 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिवार ने शांति से किया अंतिम संस्कार

उनके निधन की पुष्टि उनके भतीजे अशोक असरानी ने की। परिवार ने बताया कि अभिनेता ने अपनी पत्नी मंजू असरानी से कहा था कि उनकी मौत को कोई बड़ा मुद्दा न बनाया जाए। इसी कारण उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम सांताक्रूज़ श्मशान घाट पर शांतिपूर्वक कर दिया गया। बताया जा रहा है कि परिवार जल्द ही एक औपचारिक बयान और प्रार्थना सभा की घोषणा करेगा।
दिलचस्प बात यह रही कि असरानी के निधन से कुछ घंटे पहले, करीब 3 बजे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से दिवाली की शुभकामनाएं साझा की गई थीं।

Asrani diwali wish

कुछ ही घंटे पहले दी थी फैंस को शुभकामनाएं

जयपुर से बॉलीवुड तक का सफर

गोवर्धन असरानी मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे और उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की थी। उन्होंने अपने लंबे करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। 1970 के दशक में वे हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी अभिनेताओं में से एक बन गए थे। उनकी फिल्मों ‘बावर्ची’, ‘चुपके चुपके’, ‘रफू चक्कर’, ‘छोटी सी बात’ और ‘शोले’ जैसे किरदार आज भी दर्शकों को याद हैं।

असरानी की खास पहचान

उनकी कॉमिक टाइमिंग, आवाज़ का उतार-चढ़ाव और मासूमियत भरी एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों के दिल में अमर कर दिया। अभिनय के अलावा असरानी ने निर्देशन और लेखन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया। उन्होंने ‘चल मुरारी हीरो बनने’ और ‘सल्लाम मेमसाब’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। गुजराती सिनेमा में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई और हाल के वर्षों में ‘धमाल’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में नज़र आए।

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर असरानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “श्री गोवर्धन असरानी के निधन से गहरा दुख हुआ। एक प्रतिभाशाली एंटरटेनर और वर्सेटाइल एक्टर के रूप में उन्होंने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया और लोगों के जीवन में खुशी और हंसी लाई।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी असरानी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “असरानी जी ने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई।”

हिंदी सिनेमा को हमेशा याद रहेंगे असरानी

गोवर्धन असरानी का जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी स्मृतियां और उनका हास्य अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे। फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा मुस्कुराहट के साथ याद करेंगे।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 21 October 2025, 1:03 PM IST