

ईद 2026 पर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। अजय देवगन स्टारर ‘धमाल 4’, संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और यश की बिग बजट फिल्म ‘टॉक्सिक’ एक ही समय पर रिलीज होने वाली हैं। दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा।
लव एंड वॉर (Img: Google)
Mumbai: बॉक्स ऑफिस पर साल 2026 की ईद बेहद खास रहने वाली है। इस मौके पर कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होंगी और दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का शानदार पैकेज। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और हॉलीवुड तक, तीन बड़ी फिल्मों के बीच महा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं इन फिल्मों की डिटेल।
2007 में शुरू हुई ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी ने दर्शकों को हमेशा हंसी से लोटपोट किया है। अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि ‘धमाल 4’ ईद 2026 पर रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर शूटिंग पूरी होने की जानकारी साझा की।
फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा, संजीदा शेख और रवि किशन जैसे सितारे नजर आएंगे। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले तैयार हो रही है।
ईद पर धमाल मचाने आ रही है ‘धमाल 4’
पहली फिल्म ‘धमाल’ (2007) और इसके बाद ‘डबल धमाल’ और ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। अब चौथे पार्ट से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
सिर्फ ‘धमाल 4’ ही नहीं, ईद पर संजय लीला भंसाली भी अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में होंगे। पोस्टर और अनाउंसमेंट ने पहले ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि यह एक अनोखी प्रेम कहानी होगी जिसमें लव ट्रैंगल का तड़का भी देखने को मिलेगा।
भंसाली ने इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में न बड़े सेट्स होंगे, न ही भारी-भरकम कॉस्ट्यूम्स, बल्कि इसका म्यूजिक और स्टोरी अलग होगी। यही वजह है कि फैंस इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Saiyaara Movie: ‘सैयारा’ मूवी कैसे बनी समाज और बॉक्स ऑफिस की नई सनसनी, कई फिल्मी रिकार्ड खतरे में
‘केजीएफ’ फेम सुपरस्टार यश भी ईद 2026 पर अपनी नई फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ लेकर आ रहे हैं। 19 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं।
फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी और नयनतारा नजर आएंगी। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला। गैंगस्टर ड्रामा पर आधारित यह फिल्म यश के फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगी।
ईद 2026 पर एक तरफ जहां कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का डोज ‘धमाल 4’ देने वाली है, वहीं ‘लव एंड वॉर’ अपनी इमोशनल और रोमांटिक कहानी से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर यश की ‘टॉक्सिक’ एक्शन और इंटेंस ड्रामा के दम पर बड़ी कमाई का दावा करेगी।
बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा दर्शक बटोर पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन इतना तय है कि ईद 2026 दर्शकों के लिए सिनेमा का शानदार जश्न बनने जा रही है।