हिंदी
करीब 20 साल बाद करण जौहर एक बार फिर बड़े फैमिली ड्रामा के साथ वापसी करने जा रहे हैं। 2026 में रिलीज होने वाली उनकी नई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी इमोशनल होगी। जानें शूटिंग, कास्टिंग और पूरी डिटेल।
कभी खुशी कभी गम (Img Source: Google)
Mumbai: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर अपने फेवरेट जॉनर में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। करीब दो दशक बाद करण जौहर बड़े स्केल के इमोशनल फैमिली ड्रामा को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म 2001 की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के इमोशनल और भव्य स्पेस से प्रेरित होगी। नए साल की शुरुआत के साथ ही करण जौहर ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय बाद करण जौहर निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर 8वीं फिल्म होगी, जिसे 2026 में रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म एक ग्रैंड फैमिली ड्रामा होगी, जिसे इंडस्ट्री में फिलहाल ‘कभी खुशी कभी गम 2’ के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक टाइटल को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सफलता के बाद करण जौहर एक बार फिर उसी जॉनर में लौटना चाहते हैं, जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा महारत हासिल है। यह फिल्म इमोशन, रिश्तों, प्यार और पारिवारिक टकराव की कहानी होगी। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह करण जौहर के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म साबित हो सकती है। बड़े सेट्स, शानदार लोकेशन्स और दमदार म्यूजिक इस प्रोजेक्ट की खासियत होंगे।
SRK Birthday Special: शाहरुख खान के 10 फेमस डायलॉग्स, जो बनाते हैं उन्हें बॉलीवुड का किंग
सूत्रों के मुताबिक, इस मेगा फैमिली ड्रामा की प्री-प्रोडक्शन 2026 के मिड तक शुरू हो जाएगी, जबकि साल के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर जाने की संभावना है। फिल्म में दो मेल और दो फीमेल लीड किरदार होंगे। कास्टिंग को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि करण जौहर इस प्रोजेक्ट के लिए बड़े सितारों को साइन कर सकते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की एक बड़ी थिएट्रिकल रिलीज होगी।
साल 2001 में रिलीज हुई ‘कभी खुशी कभी गम’ हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फैमिली ड्रामा फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे सितारे नजर आए थे। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, बल्कि आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है।
करण जौहर की इस वापसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अगर यह फिल्म वाकई ‘कभी खुशी कभी गम’ की भावना को आगे बढ़ाती है, तो 2026 में यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।