Tech News: WhatsApp Web यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा ये नया फिचर

WhatsApp Web पर जल्द मिलेगा वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर। अब बिना फोन और ऐप के सीधे ब्राउजर से कर सकेंगे कॉल, ग्रुप कॉल और कॉल लिंक का भी सपोर्ट मिलेगा। जानिए नए WhatsApp Web अपडेट की पूरी डिटेल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 January 2026, 10:20 AM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है। WhatsApp जल्द ही अपने वेब वर्जन में एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स सीधे ब्राउजर से ही वॉइस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसके लिए न तो मोबाइल फोन कनेक्ट रखना जरूरी होगा और न ही लैपटॉप या पीसी में WhatsApp ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी। यानी अब WhatsApp Web सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कॉलिंग के मामले में भी पूरी तरह सक्षम हो जाएगा।

WhatsApp Web पर कॉलिंग से क्या बदलेगा?

अब तक WhatsApp Web पर कॉल करने के लिए मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप की जरूरत पड़ती थी। नए अपडेट के बाद यूजर सीधे ब्राउजर में लॉग इन करके अपने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप मेंबर्स से वॉइस और वीडियो कॉल कर पाएंगे। इससे खास तौर पर ऑफिस यूजर्स, फ्रीलांसर और स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा मिलेगा, जो ज्यादातर काम लैपटॉप या डेस्कटॉप पर करते हैं।

ग्रुप कॉल और कॉल लिंक का सपोर्ट

इस नए फीचर के साथ WhatsApp Web पर ग्रुप कॉलिंग भी संभव होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साथ 32 लोगों तक को ग्रुप वॉइस या वीडियो कॉल में जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा कॉल लिंक बनाने का ऑप्शन भी मिलेगा।

Tech News: WhatsApp ने Windows यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया बीटा वर्ज़न, बदला पूरा इंटरफेस

यूजर एक कॉल लिंक क्रिएट करके उसे ग्रुप या किसी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकता है, जिससे सभी लोग तय समय पर कॉल जॉइन कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस कॉल को पीसी, लैपटॉप या स्मार्टफोन किसी भी डिवाइस से जॉइन किया जा सकेगा।

कॉल नोटिफिकेशन और शेड्यूलिंग

WhatsApp Web पर कॉलिंग फीचर के साथ कॉल नोटिफिकेशन भी बाय डिफॉल्ट ऑन रहेगा। यानी अगर आपकी चैट विंडो बंद है, तब भी ब्राउजर के अंदर ही आपको इनकमिंग कॉल की सूचना मिल जाएगी।
यूजर्स को नोटिफिकेशन कंट्रोल करने का पूरा ऑप्शन मिलेगा, जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार सेटिंग बदल सकें। इसके अलावा WhatsApp कॉल शेड्यूल करने का फीचर भी दे सकता है। कॉल का समय तय होने पर यूजर को रिमाइंडर मिलेगा, ताकि कोई जरूरी कॉल मिस न हो।

सावधान! आप भी ऑफिस लैपटॉप पर चलाते हैं WhatsApp? सरकार की ये चेतावनी जरूर पढ़ लें

किन यूजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा?

यह फीचर उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा जो:

  • ऑफिस मीटिंग्स WhatsApp पर करते हैं
  • लैपटॉप से ज्यादा काम करते हैं
  • बिना मोबाइल हाथ में लिए कॉल करना चाहते हैं
  • ग्रुप कॉल और ऑनलाइन डिस्कशन करते हैं

WhatsApp Web पर कॉलिंग की मांग लंबे समय से की जा रही थी और अब कंपनी इसे अगले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 January 2026, 10:20 AM IST

Advertisement
Advertisement