Tech News: WhatsApp ने Windows यूज़र्स के लिए लॉन्च किया नया बीटा वर्ज़न, बदला पूरा इंटरफेस

Meta ने अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के Windows वर्ज़न में बड़ा बदलाव करते हुए एक नया वेब-बेस्ड बीटा वर्ज़न लॉन्च किया है। नया ऐप Microsoft Store पर बीटा फॉर्म में उपलब्ध है और यह Edge WebView2 टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इससे यूज़र्स को एक नया अनुभव मिलेगा, लेकिन साथ ही कुछ सीमाएं भी देखने को मिलेंगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 July 2025, 1:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने Windows यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव पेश किया है। कंपनी ने Microsoft Store पर WhatsApp का नया बीटा वर्ज़न जारी किया है, जो अब वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह नया ऐप Microsoft Edge WebView2 टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिससे यूज़र इंटरफेस अब डेस्कटॉप ऐप की बजाय WhatsApp Web जैसा दिखेगा।

WhatsApp के इस नए बीटा वर्ज़न के तहत यूज़र्स को अपने अकाउंट से लॉगआउट कर दिया गया है और दोबारा अकाउंट लिंक करना जरूरी होगा। एक बार सेटअप पूरा होने के बाद, ऐप पूरी तरह वेब इंटरफेस की तरह नजर आएगा। इसमें Channels, Status और Communities जैसे फीचर्स मौजूद होंगे, लेकिन इसका प्रदर्शन पुराने ऐप की तुलना में थोड़ा भारी हो सकता है क्योंकि यह ज्यादा सिस्टम रिसोर्सेज की खपत करता है।

Microsoft Edge WebView2 टेक्नोलॉजी क्या है?

Edge WebView2 एक ऐसा फ्रेमवर्क है जो किसी ऐप के अंदर वेब कंटेंट को रन करने की सुविधा देता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से WhatsApp अब वेब ब्राउज़र जैसा व्यवहार करता है, जिससे ऐप का इंटरफेस मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसा दिखता है। हालांकि इससे कुछ यूज़र्स को इंटरफेस में बदलाव के कारण असुविधा हो सकती है।

Meta की रणनीति में बदलाव

Meta ने अपने अन्य ऐप्स जैसे Messenger को पहले ही इसी तरह Windows पर वेब-बेस्ड वर्ज़न में परिवर्तित किया है। अब WhatsApp को भी उसी दिशा में ले जाया जा रहा है। कंपनी का मकसद है कि सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक समान और सिंक्रनाइज़ अनुभव दिया जाए।

क्या है यूज़र्स के लिए जरूरी?

नया बीटा वर्ज़न इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी है कि आपके सिस्टम में लेटेस्ट Microsoft Edge ब्राउज़र इंस्टॉल हो। इसके बिना ऐप सुचारु रूप से काम नहीं करेगा। इसके अलावा नया इंटरफेस अब Windows के नेटीव डिज़ाइन एलिमेंट्स को सपोर्ट नहीं करता, जिससे इसका लुक एंड फील पूरी तरह WhatsApp Web जैसा बन गया है।

क्या MacBooks पर भी आएगा यही बदलाव?

अभी तक MacOS पर इस बदलाव की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही Mac यूज़र्स को भी यही वेब-बेस्ड अनुभव मिलने लगेगा। इसी के साथ WhatsApp ने iPad यूज़र्स के लिए स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस वाला नया ऐप भी पेश किया है, जिससे टैबलेट उपयोग पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो गया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 1:51 PM IST