

इंस्टाग्राम पर एक नए ‘Auto Scroll’ फीचर के वायरल होने की खबरें सामने आ रही हैं। यह फीचर यूजर्स के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, इस पर अब सोशल मीडिया और विशेषज्ञों के बीच बहस छिड़ गई है।
इंस्टाग्राम ऑटो स्क्रॉल (सोर्स-गूगल)
New Delhi: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसकी लत को लेकर अक्सर डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेतावनी देते आए हैं। अब इसी बहस को और गहरा करने वाला एक नया मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर ‘Auto Scroll’ वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
क्या है ऑटो स्क्रॉल फीचर?
इस वायरल स्क्रीनशॉट में इंस्टाग्राम के रील सेक्शन में ‘Auto Scroll (New)’ लिखा हुआ विकल्प नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस फीचर के जरिए अब यूजर को हर बार अगली रील पर जाने के लिए स्क्रीन पर टैप करने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर रील्स को खुद-ब-खुद स्क्रॉल करता रहेगा, यानी यूजर को बस देखना है थकावट या रुकने की कोई वजह नहीं।
खतरनाक साबित हो सकता है यह फीचर
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह फीचर सच में रोलआउट होता है, तो यह सोशल मीडिया की लत को कई गुना बढ़ा सकता है। पहले ही लोग घंटों तक रील्स देखते रहते हैं, लेकिन टैप करने की जरूरत उन्हें ब्रेक लेने का मौका देती है। Auto Scroll फीचर इस छोटे से 'ब्रेक पॉइंट' को भी खत्म कर देगा।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)
क्या यह फीचर सच में आया है?
अमर उजाला की जांच में सामने आया कि इस फीचर की फिलहाल इंस्टाग्राम ऐप में कोई पुष्टि नहीं हुई है। टीम ने खुद इंस्टाग्राम ऐप में जाकर इसे चेक किया लेकिन उन्हें ऐसा कोई फीचर नहीं दिखा। साथ ही इंस्टाग्राम की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वायरल हो रहे पोस्ट और स्क्रीनशॉट
फेसबुक, थ्रेड्स और एक्स (पहले ट्विटर) पर इस फीचर के कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें यह फीचर दिख रहा है, जबकि अन्य को यह दिखाई नहीं दे रहा। इससे साफ है कि यदि यह फीचर मौजूद भी है तो अभी सीमित A/B टेस्टिंग के चरण में हो सकता है।
डिजिटल हेल्थ पर पड़ सकता है असर
मनोविज्ञान और डिजिटल वेलनेस के क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनियां एक तरफ कहती हैं कि वे यूजर की भलाई के लिए काम कर रही हैं, लेकिन दूसरी तरफ ऐसे फीचर्स पेश कर देती हैं जो यूजर्स की उत्पादकता और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।
फीचर आया तो बढ़ेगा स्क्रीन टाइम
यदि यह फीचर वास्तव में जारी किया जाता है, तो यह इंस्टाग्राम को और ज्यादा एंगेजिंग लेकिन एडिक्टिव बना देगा। इसका सीधा असर यूजर्स के नींद, ध्यान और दैनिक जीवन पर पड़ेगा।