Google Meet फिर डाउन: 502 Error से यूजर्स परेशान, जानिए इससे पहले कब-कब ठप हुई थी सर्विसें और क्यों
Google Meet आज फिर 502 Error के कारण डाउन हो गया, जिससे हजारों यूजर्स मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए। यह पहली बार नहीं है जब Google की सर्विसें ठप हुई हों। जानें इससे पहले Google Meet, Gmail, YouTube और अन्य Google सेवाएं कब-कब डाउन हुईं और इसके पीछे क्या कारण थे।