Bihar Elections: बिहार में थम गया चुनावी प्रचार, जानें अंतिम दिन किन दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों पर प्रचार रविवार शाम थम गया। 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे। नीतीश, तेजस्वी, राहुल और योगी ने अंतिम दिन कई रैलियों में ताकत झोंकी। वहीं भारत-नेपाल सीमा को सुरक्षा के तहत सील कर दिया गया।