हिंदी
चुनाव के दूसरे चरण से पहले पप्पू यादव के बयान से सियासी हलचल तेज़ हो गई है। उन्होंने दावा किया कि सीमांचल में बीजेपी को खाता खोलने में मुश्किल होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं पर उनके निशाने से राजनीति गरमा गई है।
पप्पू यादव
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अब थम गया है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान से 48 घंटे पहले सभी राजनीतिक दलों को प्रचार बंद करना होता है। ऐसे में सोमवार शाम तक राज्य की 122 सीटों पर प्रचार का शोर थम गया। लेकिन प्रचार थमने से पहले ही बिहार की राजनीति में एक बयान ने हलचल मचा दी। पूर्णिया से सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीमांचल इलाका इस बार सबसे शानदार जनादेश देगा और बीजेपी को यहां खाता खोलने में भी संघर्ष करना पड़ेगा।
पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और बिहार में सबसे शानदार जनादेश सीमांचल देगा। एक बात दावे से कह सकता हूं कि बीजेपी को इस इलाके में खाता खोलने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। उनके इस बयान ने सियासी हलकों में बहस छेड़ दी है। पप्पू यादव बिहार की राजनीति में अपने तेवरदार बयानों के लिए जाने जाते हैं।
Bihar Elections: बिहार में थम गया चुनावी प्रचार, जानें अंतिम दिन किन दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत
पप्पू यादव ने यह भी दावा किया कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उनका कहना है कि जनता बदलाव के मूड में है और बीजेपी के कई बड़े चेहरे चुनाव हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता के गुस्से और उम्मीद का है। लोग अब रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति चाहते हैं, न कि जात-पात की।
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए के दोनों उपमुख्यमंत्री इस बार हारने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार सबके लाडले जरूर हैं, लेकिन वे इस बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। जनता ने ठान लिया है कि बदलाव जरूरी है। उनके अनुसार, इस चुनाव में जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है और एनडीए सरकार के खिलाफ जनभावना बन चुकी है।
सीमांचल क्षेत्र में पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जैसे जिले शामिल हैं। यह इलाका मुस्लिम आबादी और अल्पसंख्यक मतदाताओं की अधिकता के कारण हमेशा से राजनीतिक रूप से संवेदनशील और निर्णायक रहा है। कांग्रेस और आरजेडी यहां पारंपरिक रूप से मजबूत रही हैं, जबकि बीजेपी को इस क्षेत्र में हमेशा संघर्ष करना पड़ा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को पूरी हो चुकी है। अब दूसरे चरण में 11 नवंबर (मंगलवार) को 122 सीटों पर मतदान होगा। तीसरा और अंतिम चरण 14 नवंबर को होगा, जिसके बाद उसी दिन शाम तक चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
पप्पू यादव के दावे पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पप्पू यादव केवल बयानबाज़ी कर रहे हैं। बिहार की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है और सीमांचल में भी बीजेपी मजबूती से लड़ रही है। बीजेपी का कहना है कि जनता ‘सुशासन’ और ‘विकास के एजेंडे’ पर भरोसा कर रही है, जबकि विपक्ष केवल झूठे वादे और आरोप लगा रहा है।