संभल में जिन घरों पर होंगे लाल निशान, वो टूटेंगे! जिंदगी भर की मेहनत दांव पर; जानें पूरा मामला
संभल के हातिम सराय मोहल्ले में तालाब की जमीन पर बने 80 मकानों को अवैध करार देकर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की है, लेकिन मकान मालिकों ने जमीन निजी होने का दावा किया है। कई परिवारों ने हाईकोर्ट का रुख किया है।