शराब, धोखा और कत्ल: सिर काटकर बोरवेल में फेंका, जानें कैसे फिरोजाबाद में एक और पति की हुई हत्या

फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में हुए सौरभ जादौन हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में सनसनीखेज खुलासा किया। पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 January 2026, 7:29 PM IST
google-preferred

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम जाखई में हुए सौरभ जादौन हत्याकांड ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था। अब इस जघन्य वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस निर्मम हत्या की साजिश किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद मृतक की पत्नी प्रीति ने अपने प्रेमी सूरज कुशवाह और उसके साथी सलमान के साथ मिलकर रची थी।

अवैध संबंधों ने ली एक युवक की जान

मृतक सौरभ जादौन (26) मूल रूप से एटा जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र के गादुरी गांव का निवासी था। बीते चार वर्षों से वह फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में अपने बड़े भाई मिथुन के परिवार के साथ रह रहा था। उसके साथ पत्नी प्रीति और तीन वर्षीय बेटा आदित्य भी रहता था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सौरभ की पत्नी प्रीति और ग्राम जाखई निवासी सूरज कुशवाह के बीच लंबे समय से अवैध प्रेम संबंध चल रहे थे।

शराब पिलाकर की गई हत्या

हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए सूरज ने अपने गांव के ही सलमान को 50 हजार रुपये का लालच देकर शामिल किया। 9 जनवरी की शाम सूरज ने सौरभ को फोन कर जाखई गांव बुलाया। पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह के खेत में स्थित ट्यूबवेल की कोठरी के पास तीनों ने बैठकर शराब पी। शराब के नशे में सौरभ के कमजोर होते ही आरोपियों ने मफलर से उसका गला कस दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ना मिली घरवाली और ना बाहरवाली: फिरोजाबाद में CRPF जवान ने खुद उजाड़ा अपना घर, जानें पूरा मामला

सिर काटकर बोरवेल में फेंका

हत्या के बाद भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। सलमान और सूरज ने शव को कोठरी के अंदर खींचकर बड़े चाकू से सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया। पहचान छिपाने और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को नग्न कर दिया गया। इसके बाद मृतक का सिर पास ही स्थित बोरवेल (बोरिंग) में फेंक दिया गया। सौरभ की बाइक और मोबाइल फोन को कोटला रोड पर झाड़ियों में छिपा दिया गया, ताकि पुलिस तक कोई सुराग न पहुंचे।

24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम नगला कूम के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी सूरज और सलमान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी सूरज कुशवाह के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस ने घायल सूरज, उसके साथी सलमान और मृतक की पत्नी प्रीति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर बोरवेल के अंदर से सौरभ का कटा हुआ सिर बरामद किया गया। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त छुरी, दो तमंचे, कारतूस, मृतक का मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

फिरोजाबाद में बड़ा हादसा; निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, कई मजदूर घायल

मां और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल

सौरभ की हत्या की खबर मिलते ही उसकी वृद्ध मां गुड्डी देवी गांव से फिरोजाबाद पहुंचीं। बेटे का शव देखकर वह फूट-फूटकर रो पड़ीं। वहीं गुरुग्राम में रहने वाले उसके भाई कृष्णा, हिमांशु और हर्ष भी घर पहुंच गए। सबसे बड़े भाई मिथुन ने कहा कि वह अब सौरभ के तीन वर्षीय बेटे आदित्य की परवरिश खुद करेंगे। मासूम आदित्य को अभी यह भी अहसास नहीं कि उसके पिता अब कभी लौटकर नहीं आएंगे।

Location : 
  • Firozabad

Published : 
  • 12 January 2026, 7:29 PM IST

Advertisement
Advertisement