हिंदी
टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब फिल्म बनकर सिनेमाघरों में आएगा। ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। शो के सभी लोकप्रिय किरदार और नए सितारे इस कॉमेडी एडवेंचर में नजर आएंगे।
‘भाबीजी घर पर हैं’ बनेगा फिल्म (Img Source: Google)
Mumbai: भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाले कॉमेडी शोज़ में शुमार भाबीजी घर पर हैं अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। बीते एक दशक से दर्शकों को हंसी का डोज़ देने वाला यह शो अब अपनी पहली फीचर फिल्म भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन के साथ सिनेमाघरों में नजर आएगा। मेकर्स ने फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह कॉमेडी एंटरटेनर 6 फरवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
यह पहली बार है जब किसी भारतीय टीवी सिटकॉम को उसके ओरिजिनल किरदारों के साथ बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है। शो के सभी आइकॉनिक किरदार अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूति नारायण मिश्रा और मनमोहन तिवारी पहले ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। टीवी पर उनकी केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग ने शो को घर-घर लोकप्रिय बनाया है।
'BHABIJI GHAR PAR HAIN' – HUGELY POPULAR COMEDY SHOW MAKES ITS BIG-SCREEN DEBUT – RELEASE DATE ANNOUNCED... #BhabijiGharParHain – one of #India's most adored comedy shows – is making its cinematic leap.
Titled #BhabijiGharParHain: Fun On The Run, the film will hit theatres on 6… pic.twitter.com/awtwLzxL65
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2026
फिल्म में टीवी शो की मुख्य कास्ट शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश्व गौर अपने चर्चित किरदारों में नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इन कलाकारों की मौजूदगी फिल्म की कॉमेडी और एनर्जी को और ज्यादा बढ़ाने वाली मानी जा रही है।
शुभांगी अत्रे ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ को कहा अलविदा, Video में दिखाया शूट का आखिरी दिन
हालांकि मेकर्स ने कहानी को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक फुल-ऑन कॉमेडी एडवेंचर होगी। दर्शकों को वही पुराना नोक-झोंक वाला ह्यूमर मिलेगा, लेकिन इस बार बड़े स्केल और नए ट्विस्ट के साथ। फिल्म टीवी शो के कॉमेडी यूनिवर्स को और बड़ा करेगी और किरदारों को एक नई यात्रा पर ले जाएगी।
जैसे ही फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट साफ नजर आने लगी। कई दर्शकों ने कहा कि वे पहली बार अपने पसंदीदा टीवी किरदारों को थिएटर में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन अब आधिकारिक ऐलान के बाद उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
‘भाबीजी घर पर हैं’ सिर्फ एक कॉमेडी शो नहीं, बल्कि भारतीय टीवी कल्चर का हिस्सा बन चुका है। अब इसका फिल्मी अवतार यह साबित करता है कि अच्छे कंटेंट और मजबूत किरदारों की कोई सीमा नहीं होती-चाहे वह टीवी हो या सिनेमा।