हिंदी
पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब बड़े पर्दे पर उतरने जा रहा है। जी स्टूडियोज ने 6 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘Fun On The Run’ की घोषणा की है। फिल्म में शो के मूल कलाकारों के साथ रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ भी नजर आएंगे।
भाबीजी अब घर से बड़े पर्दे तक (Img source: IG/taranadarsh)
Mumbai: भारत का सबसे मशहूर और दिलों पर राज करने वाला कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब एक नया इतिहास रचने जा रहा है। पिछले दस वर्षों से भी ज्यादा समय से दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाला यह शो अब टीवी से निकलकर सीधे सिनेमाघरों की ओर बढ़ रहा है। जी सिनेमा और जी स्टूडियोज ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ‘Bhabiji Ghar Par Hain: Fun On The Run’ नाम की फिल्म 6 फरवरी 2026 को थियेटर्स में रिलीज होगी।
शो के आइकॉनिक किरदार विभूति नारायण मिश्रा, मनमोहन तिवारी, अंगूरी भाभी, अनीता भाभी और सक्सेना जी पिछले एक दशक से घर-घर में लोगों के पसंदीदा रहे हैं। आसिफ शेख की कॉमिक टाइमिंग, रोहिताश गौर की मासूमियत और शरारती अंदाज, शुभांगी अत्रे की भोली-अंगूरी वाली पर्सनैलिटी और योगेश त्रिपाठी की 'आई लाइक इट' वाली पागलपन भरी एंट्री ने इस शो को एक कल्ट कॉमेडी बना दिया है।
अब पहली बार किसी भारतीय टीवी शो का यूनिवर्स, उसी कलाकारों के साथ, बड़े पर्दे पर विस्तार ले रहा है। फिल्म में शो की पूरी टीम के साथ हिंदी बेल्ट के तीन बड़े कलाकार रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी शामिल होंगे। इन कलाकारों की एनर्जी और स्वाभाविक कॉमेडी इस फिल्म के लिए बड़ा प्लस पॉइंट मानी जा रही है।
जी स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, “भाबीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी।” इसके साथ दो प्रमोशनल तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया।
फिल्म का नाम “Fun On The Run” संकेत देता है कि कहानी में दर्शकों को रोमांच, गलतफहमियां और हंसी से भरा एक एडवेंचर देखने को मिलेगा। शो की तरह ही फिल्म में भी किरदारों की वही मजेदार केमिस्ट्री, पड़ोसियों के बीच की खींचतान और कॉमिक कन्फ्यूजन दर्शकों को देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार सेटिंग और स्केल काफी बड़ा होगा।
मार्च 2015 में शुरू हुआ ‘भाबीजी घर पर हैं’ दो पड़ोसी परिवार—मिश्रा और तिवारी—के इर्द-गिर्द घूमता है। शो की भाषा, ह्यूमर, किरदारों की खासियत और डायलॉग्स इतने लोकप्रिय हुए कि यह टीवी की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी में शामिल हो गया।
अंगूरी भाभी का “सही पकड़े हैं”, विभूति का फ्लर्टी अंदाज, तिवारी जी की जलन और सक्सेना जी की अजीबोगरीब हरकतें पहले ही मनोरंजन का पावरहाउस साबित हो चुकी हैं। अब इन्हें बड़े पर्दे पर और भी बड़े पैमाने पर दिखाया जाएगा।
फैंस इस फिल्म की घोषणा से बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि यह फिल्म “सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर” साबित होगी।
No related posts found.