‘भाबीजी घर पर हैं’ की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, जानें किस वजह से मची अफरा-तफरी

‘भाबीजी घर पर हैं-फन ऑन द रन’ फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया। आसिफ शेख और रवि किशन बाल-बाल बचे, जब शूटिंग के दौरान उनके बीच एक भारी पेड़ गिर पड़ा। जानिए क्या हुआ था सेट पर और कैसी है फिल्म की पूरी कहानी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 January 2026, 3:49 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार है। शो पर आधारित फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं-फन ऑन द रन’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जहां शो की ओरिजिनल कास्ट नजर आएगी, वहीं भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के बड़े नाम जैसे रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, मुकेश तिवारी और बृजेंद्र काला भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इसी दौरान फिल्म के लीड एक्टर आसिफ शेख ने शूटिंग से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

सेट पर हुआ जानलेवा हादसा

आसिफ शेख ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें उनकी और रवि किशन की जान जा सकती थी। उन्होंने बताया कि उस दिन वह और रवि किशन शूटिंग के बीच ब्रेक के दौरान पास-पास बैठे हुए कॉफी पी रहे थे। तभी अचानक एक विशाल पेड़ टूटकर ठीक उनके बीच आकर गिर गया।

आसिफ के मुताबिक, यह पेड़ करीब 12 से 13 फीट लंबा था। अगर यह पेड़ थोड़ी सी भी दिशा बदलकर किसी एक पर गिर जाता, तो दोनों की हालत बेहद गंभीर हो सकती थी। उन्होंने कहा कि उस पल दोनों की हालत खराब हो गई थी और डर के मारे कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ।

शिल्पा शिंदे के बाद क्या ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में लौटेंगी सौम्या टंडन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

रवि किशन को आई हल्की चोट

इस हादसे को याद करते हुए रवि किशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि गिरने वाला पेड़ करीब 500 किलो वजन का था और उसके गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि सेट पर मौजूद सभी लोग दहल गए थे। हालांकि भगवान की कृपा से बड़ा नुकसान टल गया, लेकिन इस हादसे में रवि किशन के कंधे पर हल्की चोट जरूर आई।

फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि पेड़ गिरने के बाद सेट पर कुछ देर तक सन्नाटा छा गया था। कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। हालात को देखते हुए रवि किशन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्होंने वापस आकर शूटिंग भी पूरी की।

फिल्म में फिर दिखेगा फेमस किरदार

फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं-फन ऑन द रन’ में आसिफ शेख एक बार फिर अपने फेमस किरदार विभूति नारायण मिश्रा के रूप में नजर आएंगे। शो की तरह फिल्म में भी कॉमेडी, कन्फ्यूजन और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ट्रेलर से साफ है कि मेकर्स ने टीवी शो की आत्मा को बड़े पर्दे पर भी बरकरार रखा है।

टीवी की हिट कॉमेडी अब बनेगी फिल्म, ‘भाबीजी घर पर हैं’ कब होगी रिलीज? जानें अपडेट

फैंस में बढ़ा उत्साह

सेट से जुड़े इस हादसे की जानकारी सामने आने के बाद फैंस जहां कलाकारों की सलामती पर राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 January 2026, 3:49 PM IST

Advertisement
Advertisement