‘द राजा साब’ का बिजनेस कैसा है? बॉक्स ऑफिस डेटा से समझिए फिल्म का रुझान

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ हिट है या फ्लॉप? 300–400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 6 दिनों में सिर्फ 124.65 करोड़ कमा पाई है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों और ट्रेंड से जानिए फिल्म का पूरा हाल और इसके फ्लॉप होने की वजह।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 15 January 2026, 3:09 PM IST
google-preferred

Mumbai: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर रिलीज से पहले जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। बड़े बजट, दमदार स्टारकास्ट और अनोखे जॉनर की वजह से माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बना सकती है। लेकिन 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद हालात पूरी तरह बदल गए। शुरुआती ओपनिंग के बावजूद फिल्म दर्शकों को बांधने में नाकाम रही और अब इसके हिट या फ्लॉप होने को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

ओपनिंग के बाद क्यों फिसली फिल्म की पकड़

‘द राजा साब’ ने पहले दिन शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली थी। लेकिन इसके बाद निगेटिव रिव्यू और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ का असर साफ नजर आने लगा। खासतौर पर वीकडेज में फिल्म की कमाई तेजी से गिरी। सोमवार और मंगलवार को कलेक्शन काफी कम रहा, जबकि बुधवार को सिर्फ मामूली बढ़त देखने को मिली।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने छठे दिन करीब 5.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 124.65 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) 

भाषा के हिसाब से कैसा रहा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

‘द राजा साब’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म का सबसे मजबूत प्रदर्शन तेलुगु वर्जन में देखने को मिला है।

  • प्रीमियर शो से फिल्म ने 9.15 करोड़ रुपये कमाए।
  • पहले दिन कुल 53.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
  • दूसरे दिन कमाई घटकर 26 करोड़ रुपये रही।
  • तीसरे दिन फिल्म ने 19.1 करोड़ रुपये कमाए।
  • चौथे दिन कलेक्शन गिरकर 6.6 करोड़ रुपये पर आ गया।
  • पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 4.8 करोड़ रुपये कमाए।
  • छठे दिन सभी भाषाओं को मिलाकर कमाई 5.25 करोड़ रुपये रही।

इन आंकड़ों से साफ है कि हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की रफ्तार धीमी होती गई।

कितना है ‘द राजा साब’ का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द राजा साब’ को 300 से 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में तैयार किया गया है। बड़े पैमाने पर सेट, वीएफएक्स और स्टार फीस ने इसकी लागत को काफी बढ़ा दिया।

तो क्या ‘द राजा साब’ फ्लॉप है?

बॉक्स ऑफिस के नियमों के मुताबिक किसी भी फिल्म को हिट कहलाने के लिए अपने बजट से करीब दोगुनी कमाई करनी होती है। इस हिसाब से ‘द राजा साब’ को करीब 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना जरूरी था। लेकिन रिलीज के लगभग एक हफ्ते बाद भी फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। मौजूदा ट्रेंड और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि प्रभास की यह बड़ी बजट की फिल्म हिट नहीं बल्कि फ्लॉप की ओर बढ़ती नजर आ रही है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 15 January 2026, 3:09 PM IST

Advertisement
Advertisement