Prabhas की ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें हिंदी में टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। हिंदी वर्जन में 6.15 करोड़ की कमाई के साथ प्रभास ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि निगेटिव रिव्यू के चलते 100 करोड़ क्लब में एंट्री मुश्किल नजर आ रही है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 January 2026, 3:56 PM IST
google-preferred

Mumbai: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ इस शुक्रवार, 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को जहां क्रिटिक्स से मिले-जुले और ज्यादातर निगेटिव रिव्यू मिले हैं, वहीं दर्शकों का रिस्पॉन्स इससे बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी है। खास बात यह रही कि हिंदी वर्जन में प्रभास ने अपना 11 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

पहले दिन कितनी रही कमाई?

‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के बाद प्रभास देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हो चुके हैं। उनकी फिल्मों की ओपनिंग हमेशा चर्चा में रहती है, चाहे फिल्म आगे चलकर हिट हो या फ्लॉप। ‘द राजा साब’ ने भी इसी ट्रेंड को बरकरार रखा। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 54.15 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की, जबकि प्रीमियर शोज से ही 9.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इस तरह पहले दिन का कुल कलेक्शन 63.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) 

हिंदी वर्जन में टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

अगर भाषा के हिसाब से कलेक्शन देखें तो फिल्म की सबसे बड़ी कमाई तेलुगु वर्जन से हुई है। हिंदी वर्जन ने पहले दिन 6.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। पहली नजर में यह आंकड़ा प्रभास की दूसरी फिल्मों के मुकाबले छोटा लग सकता है, लेकिन रिकॉर्ड के लिहाज से यह बेहद खास है।

OTT Release This Friday: रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी का धमाका, 9 नई फिल्में-सीरीज होंगी स्ट्रीम

दरअसल ‘द राजा साब’ ने साल 2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के हिंदी ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। उस समय ‘बाहुबली’ ने हिंदी में पहले दिन करीब 5.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह प्रभास ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

प्रभास की फिल्मों से तुलना करें तो कहां खड़ी है ‘द राजा साब’?

हालांकि रिकॉर्ड टूटना बड़ी बात है, लेकिन अगर पिछले 10 सालों में प्रभास की हिंदी ओपनिंग्स से तुलना की जाए तो ‘द राजा साब’ का प्रदर्शन थोड़ा औसत नजर आता है। बाहुबली 2 ने हिंदी में पहले दिन 41 करोड़ रुपये, ‘आदिपुरुष’ ने 37.25 करोड़, ‘साहो’ ने 24.40 करोड़, ‘कल्कि 2898 AD’ ने 22.5 करोड़ और ‘सालार’ ने 15.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

टीवी की हिट कॉमेडी अब बनेगी फिल्म, ‘भाबीजी घर पर हैं’ कब होगी रिलीज? जानें अपडेट

इन आंकड़ों के बीच ‘द राजा साब’ हिंदी में प्रभास की तीसरी सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले सबसे कम हिंदी ओपनिंग ‘राधे श्याम’ की रही थी, जिसने करीब 4.8 करोड़ रुपये कमाए थे।

क्या हिंदी में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी फिल्म?

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने भले ही हिंदी में सिर्फ 5 करोड़ की ओपनिंग की थी, लेकिन आगे चलकर उसने 100 करोड़ से ज्यादा का लाइफटाइम कलेक्शन किया। हालांकि ‘द राजा साब’ के मामले में ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। फिल्म को मिल रहे निगेटिव रिव्यू और मिक्स्ड वर्ड ऑफ माउथ का असर वीकेंड और आने वाले दिनों में दिख सकता है। फिलहाल प्रभास संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 10 January 2026, 3:56 PM IST

Advertisement
Advertisement