शुभांगी अत्रे ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ को कहा अलविदा, Video में दिखाया शूट का आखिरी दिन

‘भाबीजी घर पर हैं’ से शुभांगी अत्रे ने लगभग एक दशक बाद विदाई ली और शूटिंग के आखिरी दिन का वीडियो शेयर किया। अब शो में अंगूरी भाभी के रूप में शिल्पा शिंदे वापसी करेंगी। शुभांगी ने टीम को धन्यवाद दिया और शिल्पा को शुभकामनाएं दीं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 November 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

Mumbai: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर बड़े बदलाव की वजह से सुर्खियों में है। लगभग एक दशक तक ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने शो को अलविदा कह दिया है। 2016 में शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी ने इस आइकॉनिक रोल को बखूबी निभाया और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब उन्होंने शो की शूटिंग के आखिरी दिन का एक वीडियो शेयर कर फैंस को भावुक कर दिया है।

शूटिंग के आखिरी दिन शुभांगी अत्रे ने साझा की भावुक झलक

शुभांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह शो के कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ वक्त बिताती नजर आईं। वीडियो में वह सभी को जलेबी खिलाते हुए आभार जताती हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “जलेबी वाला. मेरे एक्सटेंडेड फैमिली को अलविदा. शूटिंग का आखिरी दिन, ग्रेटीट्यूड.” उनकी यह पोस्ट देखते ही फैंस और को-स्टार्स की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial) 

“मेरा सफर सम्मान के साथ खत्म हुआ”

कुछ समय पहले शुभांगी ने खुद शो छोड़ने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा वादा किया था कि मेरा सफर शो में सम्मान और गरिमा के साथ शुरू होगा और उसी तरह खत्म भी होगा। मैं इस खूबसूरत विदाई से ज्यादा कुछ नहीं चाह सकती थी।”

उन्होंने आगे कहा कि वह अब केवल अपनी बेटी और अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं और किसी विवाद में पड़ने का कोई मतलब नहीं है।

बिग बॉस जीतने के बाद सलमान ने दिया शिल्पा शिंदे को नया ऑफर

शिल्पा शिंदे को दी शुभकामनाएं

शुभांगी ने शिल्पा शिंदे की शो में वापसी पर खुशी जताते हुए कहा,“मैं अब इस बदलाव के खेल को खत्म कर रही हूं। मैंने अपनी मां से मजाक में कहा कि शिल्पा नौ-दस महीने में शो छोड़ देंगी, तो लगा जैसे वे मुझे एक न्यूबॉर्न बेबी सौंप रही थीं। मैं शिल्पा और शो के 2.0 वर्जन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। वह शानदार अदाकारा हैं और मैं उनसे बेहद प्यार करती हूं।”

फैंस के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव?

शुभांगी अत्रे ने एक दशक में ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार को इतनी सहजता से निभाया कि फैंस उन्हें इस रोल में देखने के आदी हो गए थे। लेकिन शिल्पा शिंदे की वापसी भी उतनी ही एक्साइटमेंट लेकर आ रही है क्योंकि उन्होंने इस किरदार को पहली बार आइकॉनिक बनाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो का नया फेज दर्शकों को कितना पसंद आता है।

Bhabiji Ghar Par Hain: शुभांगी अत्रे ने छोड़ा ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार, शो में किस एक्ट्रेस की हुई वापसी?

शो की टीम ने शुभांगी को कहा धन्यवाद

शो के क्रू और कलाकारों ने शुभांगी का धन्यवाद करते हुए उन्हें ‘पेशेवर, विनम्र और मेहनती कलाकार’ बताया है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शुभांगी के जाने और शिल्पा की वापसी के साथ, ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर TRP चार्ट में नई चमक लाने का प्रयास करेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 28 November 2025, 12:35 PM IST