Bhabiji Ghar Par Hain: शुभांगी अत्रे ने छोड़ा ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार, शो में किस एक्ट्रेस की हुई वापसी?

‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने शो छोड़ने की पुष्टि की है। जल्द ही शिल्पा शिंदे की वापसी होगी। शुभांगी ने कहा कि अब वे नए रोल्स तलाशना चाहती हैं और शिल्पा को शुभकामनाएं दीं। पूरी खबर पढ़ें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 November 2025, 2:31 PM IST
google-preferred

Mumbai: फेमस कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से शुभांगी अत्रे के बाहर होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थीं। अब एक्ट्रेस ने खुद पुष्टि कर दी है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। शुभांगी पिछले 9 सालों से अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही थीं और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहीं।

शुभांगी ने कहा- “अब नए किरदारों की तलाश में हूं”

शुभांगी ने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते अपना आखिरी एपिसोड शूट किया है। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि शो छोड़ने के बावजूद वह टीम और दर्शकों के लिए सिर्फ आभार लेकर जा रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरी शुरुआत आन-बान-शान से हुई थी और अंत भी वैसा ही होना चाहिए था। बदलाव के कारणों में उलझने का कोई मतलब नहीं। अब मैं अपनी बेटी और अपने काम पर फोकस कर रही हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

“शो छोड़ना घर छोड़ने जैसा था”

शुभांगी ने बताया कि लगभग एक दशक बाद शो को छोड़ना उनके लिए बेहद भावुक पल था। उन्होंने कहा कि यह ऐसा था जैसे वह अपना घर छोड़ रही हों। उन्होंने यह भी याद किया कि 2016 में शिल्पा शिंदे की जगह अंगूरी भाभी का रोल निभाना आसान नहीं था।

बॉलीवुड सितारो की जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आया वर्ष 2019

उनके शब्दों में, “किसी को रिप्लेस करना मुश्किल होता है। आपको किरदार की बारीकियां भी बनाए रखनी होती हैं और अपनी पहचान भी जोड़नी होती है। दर्शकों ने मुझे जितना प्यार दिया, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।”

शिल्पा शिंदे की शो में वापसी की पुष्टि

शुभांगी ने पहली बार यह भी कंफर्म किया कि शिल्पा शिंदे फिर से अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने जा रही हैं। उन्होंने इस बदलाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब वह रिप्लेसमेंट की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं।उन्होंने कहा, “शिल्पा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। मैंने किरदार को जैसे एक बच्चे की तरह संभाला और अब पूरे दिल से उसे वापस सौंप रही हूं। शो के 2.0 वर्जन के लिए उन्हें मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।”

‘Bhabiji Ghar Par Hain: Fun On The Run’ घर से बड़े पर्दे पर पहुंची भाबीजी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

शुभांगी का सम्मानजनक विदाई संदेश

अंत में शुभांगी ने कहा कि वह शो से बहुत कुछ सीखकर जा रही हैं और अब नए किरदारों पर काम करना चाहती हैं। उनकी विदाई ने फैंस को भावुक कर दिया, लेकिन शिल्पा शिंदे की वापसी ने शो के लिए नया उत्साह भी पैदा किया है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 November 2025, 2:31 PM IST

Related News

No related posts found.