फिरोजाबाद में बड़ा हादसा; निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, कई मजदूर घायल

टूंडला में दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज अचानक गुरुवार की देर रात गिर गया। ओवरब्रिज को बनाने में लगे तमाम मजदूर मलबे के नीचे दब गए। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 October 2025, 11:38 PM IST
google-preferred

Firozabad: फिरोजाबाद के टूंडला में दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज अचानक गुरुवार की देर रात गिर गया। ओवरब्रिज को बनाने में लगे तमाम मजदूर मलबे के नीचे दब गए। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया गया।

जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर एक दर्जन मजदूरों को निकाला गया। इनमें कई गंभीर थे। इन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।

पिछले एक हफ्ते में यूपी में कई धमाके हुए हैं। पहले फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में विस्फोट हुआ और दो छात्रों की मौत हो गई। इसके बाद अयोध्या और कानपुर में धमाके हुए। अयोध्या में तो गुरुवार की शाम ही एक बार फिर धमाका हुआ और पांच लोगों की मौत हो गई।

Firozabad Encounter: पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी ढेर, ASP अनुज चौधरी को लगी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शटरिंग टूटने के बाद पूरा लेंटर नीचे गिर गया, जिससे मजदूर मलबे में दब गए. छह से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जबकि राहत और बचाव कार्य जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है. फिलहाल इलाके को घेरकर रेस्क्यू टीम मलबा हटाने का काम कर रही है।

Firozabad: 2 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड नरेश खैर एनकाउंटर में ढेर

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं।

Location : 
  • Firozabad

Published : 
  • 9 October 2025, 11:38 PM IST