बदायूं में हादसा से मचा हड़कंप; कई मजदूर मलबे में दबे, कोल्ड स्टोरेज की गिरी छत
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव सराय महोरी के निकट निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की अचानक छत गिरने से हड़कंप मच गया। शाम समय अचानक लिंटर गिर गया, जिसमें कई लोग दब गये, पुलिस-प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।