

मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव सराय महोरी के निकट निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की अचानक छत गिरने से हड़कंप मच गया। शाम समय अचानक लिंटर गिर गया, जिसमें कई लोग दब गये, पुलिस-प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
बचाव कार्य में जुटी पुलिस
Badaun: बदायूं जिले के थाना फैजगंज क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव सराय महोरी के निकट निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की अचानक छत गिरने से हड़कंप मच गया। शाम समय अचानक लिंटर गिर गया, जिसमें कई लोग दब गये, पुलिस-प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
बदायूं में बड़ा हादसा; निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की गिरी छत मजदूर मलबे में दबे#Uttarpradesh #badaun @Uppolice pic.twitter.com/MFYNRw9kRu
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 27, 2025
घायल मजदूरों में से दो को गंभीर हालत में मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर किया गया है। तीसरे मजदूर को मलबे से निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ सहित दो थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
फिलहाल फैजगंज बेटा थाना पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गयी है और राहत बचाव कर में जुट गयी है। फिलहाल दवे हुए तीन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा रहा है।