औरैया में बड़ा हादसा, क्षतिग्रस्त मकान की छत गिरने से तीन की मौत
यूपी के कई जिलों में बरसात मौत बनकर बरस रही है, जिसके चपेट में कच्चें मकान आ रहै हैं। औरैया के ग्राम जैतापुर में बुधवार देर रात कच्चा मकान गिरने से एक वृद्ध महिला और दो बच्चियों की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई। अचानक हुई तीन अकाल मौतें से इलाके में चीख पुकार मच गई।