

होशियारपुर जिले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो मंजिला मकान के एक कमरे की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।
छत गिरने से मौत
होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो मंजिला मकान के एक कमरे की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा टांडा के मोहल्ला अय्यापुर में हुआ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, होशियारपुर जिले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो मंजिला मकान के एक कमरे की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।
घटना से इलाके में अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर शंकर मंडल अपनी 4 बेटियों और पत्नी के साथ इस मकान में रहता था। इस दर्दनाक हादसे में पूरा परिवार दब गया। वहीं घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत परिवार की मदद की और लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इस हादसे में शंकर मंडल और उनकी दो बेटियों शिवानी और पूजा की मौत हो गई। शंकर मंडल की पत्नी और दो अन्य बेटियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए टांडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
घायल बेटियों के इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद
खतरनाक हादसे में बची मृतक शंकर मंडल की पत्नी ने बताया, कि अपनी घायल बेटियों के इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसकी दोनों घायल बेटियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।खराब होती आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने सीधे सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
उधर, इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में मातम का माहौल है।हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि घर की छत कैसे गिरी।यह सबसे बड़ा सवाल है।क्या प्रवासी मजदूर जिस घर में अपने परिवार के साथ रहता था, वह जर्जर हालत में था? अगर ऐसा नहीं है तो इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने 4 शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद
रायबरेली में मर्जर के खिलाफ आरएसएम ने निकाला पैदल मार्च, कहा नियमों के विरोध है पेयरिंग