Auraiya News: प्रशासन की सख्त कार्रवाई, गुंडा एक्ट के तहत दो अपराधियों को जिला बदर
कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुंडा एक्ट के तहत कड़ा कदम उठाते हुए दो कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। जिला बदर किए गए अपराधियों में प्रदीप पुत्र पर्वत सिंह और अंकू उर्फ अतुल प्रताप पुत्र भूरे सिंह, दोनों निवासी भासौन, थाना अयाना, शामिल हैं। इन दोनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जो क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में उनकी संलिप्तता को दर्शाते हैं।